Sports

'वीर की अरदास वीरा' की गुंजन बनीं साउथ की एक्ट्रेस, 10 साल में इतनी बदल गईं कि पहचान पाना हुआ मुश्किल



‘वीर की अरदास वीरा’ शो की गुंजन कौर याद है आपको. देसी लुक वाली  पंजाबी कुड़ी, जिसे देखकर ही अपना अपना सा फील होता था. साल 2013 से 2015 तक चले इस शो में गुंजन का किरदार काफी लंबा चला. इस किरदार को पर्दे पर निभाया फरनाज शेट्टी ने. फरनाज इस शो में जितनी भोली भाली और देसी लुक में नजर आईं असल जिंदगी में उतनी ही ग्लैमरस हैं. फरनाज शेट्टी टीवी शोज में तो काफी नाम कमा ही चुकी हैं. अब फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा रही हैं.

हिंदी और तेलुगु की फिल्म करने के साथ ही वो ओटीटी के दरवाजे भी खटखटा रही हैं. तो सबसे पहले नज़र डाल  लेते हैं वीर की अरदास वीरा के गुंजन की तस्वीर पर. 

<script

फरनाज शेट्टी तकरीबन दस साल पहले इस शो में दिखाई दीं थीं. तब से लेकर अब तक उनका लुक खासा चेंज हो चुका है. फरनाज शेट्टी काफी फिटनेस फ्रीक हैं. और इसी शौक के चलते वो अब काफी फिट एंड फैब दिखाई देती हैं.

<script

इंस्टाग्राम पर फरनाज शेट्टी के  कई वीडियो और पिक्स देखी जा सकती हैं. अक्सर फरनाज शेट्टी अपने अपकमिंग वर्क की जानकारी यहां शेयर करती हैं. साथ ही फोटोशूट और कैनडिड पिक्स भी शेयर करती हैं.

<script

टीवी पर लगातार सक्रिय फरनाज शेट्टी फिल्मी दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वो हिंदी फिल्म तो कर ही चुकी हैं साउथ के सिनेमा में भी किस्मत आजमाने की कोशिश में है. उनका डेब्यू तेलुगू फिल्म इंदुवदाना सा हुआ है.

<script

टीवी और फिल्मों के अलावा फरनाज सेट्टी वेब डेब्यू भी कर चुकी हैं. साल 2021 में आई द पैराडॉक्स में वो रीमा के किरदार में दिखाई दी थीं.

<script

फरनाज शेट्टी की लव लाइफ से जुड़े किस्से भी बेहद दिलचस्प हैं. फरनाज शेट्टी टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम बिना शादी के करवाचौथ रखने वाली एक्ट्रेस में  शुमार है. साल 2017 में फरनाज शेट्टी का नाम नील मोटवानी के  साथ जुड़ा था. उसके बाद फरनाज शेट्टी के करवा चौथ रखने की खबर भी आई थी. हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप की भी खबर आई.

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *