Fashion

Decision regarding Nitish government in the meeting of RJD MLA at the residence of Deputy CM Tejashwi Yadav


पटना: बिहार की सियासी घटनाक्रम पर सभी नजर बनी हुई है. सभी पार्टियां गुट बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी (BJP) अभी बैठक कर रही है तो आरजेडी (RJD) की बैठक खत्म हो गई है. तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की बैठक हुई. वहीं, एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार आरजेडी के ज्यादातर विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए कहा है. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि जनता हमारे साथ न्याय करेगी. इससे यह माना जा रहा है कि बिहार में महाठबंधन की सरकार गिरना तय है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर एनडीए में वापसी कर रहे हैं. इसकी जोरों पर चर्चा है.

आरजेडी नहीं गिराएगी सरकार

आरजेडी विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. वहीं, एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार आरजेडी की बैठक के दौरान एक मत यह भी सामने आया है कि सरकार गिराने की जिम्मेदारी आरजेडी अपने ऊपर नहीं लेगी. वो जनता के बीच खुद को विक्टिम के तौर पर पेश कर सकती है. विधायकों ने लालू यादव को अगले फैसले के लिए अधिकृत किया है. सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा कि हम सरकार क्यों गिराएंगे? हमने रोजगार दिया है, आरक्षण दिया है.

बिहार में सियासी सस्पेंस जारी

बता दें कि बिहार की राजनीति में कुछ ही पल में कुछ बड़ा देखने को मिलेगा. आरजेडी और जेडीयू दूरी बढ़ गई है. इस सियासी संग्राम में सभी पार्टी बैठक कर रही है. एक तरफ आरजेडी की बैठक खत्म हो गई है तो दूसरी तरफ बीजेपी की बैठक अभी चल रही है. वहीं, ‘हम’ पार्टी भी आज शाम में बैठक करेगी. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस की बैठक टल गई है. इन सबके बीच बिहार में अभी भी सियासी सस्पेंस जारी है.

ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: सीएम नीतीश पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, कहा- ये व्याकुल आत्मा है, लालू यादव का लिया नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *