Congress Leader Tariq Anwar Reaction on Nitish kumar going with NDA News BJP Bihar Politics | Bihar Politics: नीतीश बीजेपी के साथ गए तो INDIA गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा
Tariq Anwar on Gyanendra Singh Gyanu Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तारिक अनवर ने कहा है कि, “अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते हैं, तो निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyan) की ओर से दिए गए एक बयान के बाद से नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में आने की अटकलें तेज हो गईं हैं.”
तारिक अनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “बिहार में जो कुछ भी हो रहा है वो बीजेपी ही करवा रही है, क्योंकि बीजेपी इंडिया गठबंधन को लेकर बहुत चिंतित है. नीतीश कुमार जी अगर तीसरी बार पाला बदलते हैं तो बिहार की नजर में उनकी छवि धूमिल हो जाएगी. उनकी क्रेडिबिलिटी पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा.”
क्या कहा था ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने
बीजेपी (BJP) के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने शुक्रवार (26 जनवरी) को कहा था कि “नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो हम स्वागत करेंगे. मुझे उम्मीद है कि एक से दो दिन के अंदर में वह एनडीए में शामिल हो जाएंगे. अब यह बातचीत अंतिम स्टेज में है.”
बीजेपी ने आज बुलाई है अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में आने की खबरों के बीच संभावित नई सरकार को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है. इसके लिए आज यानी शनिवार (27 जनवरी) को भी अहम बैठक बुलाई गई है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनती है तो नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
सुशील मोदी ने दिए थे ये संकेत
शुक्रवार (26 जनवरी) को सुबह दिल्ली से पटना जाने के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार साथ आने का संकेत दिया था. सुशील मोदी ने मीडिया से कहा था कि, ”नीतीश कुमार या जेडीयू का सवाल है तो राजनीति में हमेशा दरवाजा बंद नहीं करना है. जो दरवाजा बंद रहता वो खुल भी सकता है.” उन्होंने कहा था कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.
ये भी पढ़ें