Bihar Politics Akhilesh Yadav Says CM Nitish Kumar In Not Going In NDA Fold
Akhilesh Yadav on Bihar Political Scenario: बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर अस्थिरता की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिल पाला बदल सकते हैं. दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की नजर भी बिहार के सियासी बदलाव पर है. बिहार से लेकर दिल्ली तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा के केंद्र में हैं. सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव का साथ छोड़ सकते हैं. नीतीश कुमार के दांव पेंच से कड़ाके की ठंड में बिहार का सियासी तापमान गर्म है. गुरुवार को बुलाई गई बिहार कैबिनेट की बैठक महज 25 मिनट में खत्म होने से भी अटकलों को भी बल मिला. बिहार के घटनाक्रम पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है.
बिहार की सियासत में उठापटक का दौर कब थमेगा?
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया था. इंडिया गठबंधन का सूत्रधार नीतीश कुमार को माना जाता है. उन्होंने बिखरे विपक्षी कुनबे को एक मंच पर लाने का काम किया था. ऐसे में सवाल इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी उठने लगा है.
सीएम नीतीश कुमार पर क्या बोले अखिलेश यादव?
बिहार में सियासी उठापटक का असर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में पड़ने की आशंका जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में जाने की खबरों को नकार दिया. सपा प्रमुख ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में मजबूती से जिताने का काम करेंगे.