Fashion

Rajasthan: महिला विधायक का एडिटेड वीडियो वायरल करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार



<div style="text-align: justify;">राजस्थान की निर्दलीय महिला विधायक का एक आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो क्लिप में फोटो लगाकर वायरल किया गया था. विधायक ने इस वायरल वीडियो की पुलिस शिकायत दर्ज कराइ थी और विधानसभा अध्यक्ष से भी लिखित में शिकायत कर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और एडिट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम उम्र 26 वर्ष निवासी थोब थाना पचपदरा जिला बालोतरा को आजरा जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.&nbsp;</div>
<div>
<div class="gmail_signature" dir="ltr" data-smartmail="gmail_signature">
<div dir="ltr">
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">विधानसभा ने 17 जनवरी को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आपत्तिजनक वीडियो में फोटो लगाकर वायरल कर दी है. पुलिस ने धारा 67 ,67ए&nbsp; , 66डी , आईटीएक्ट और 419 ,420 ,और 509 आईपीसी में मामला दर्ज कर साइबर सेल के सहयोग से जांच शुरू की. जांच करते हुए सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट rinku _choudhary_07 और ट्विटर सोशल मीडिया एकाउंट @manzudinesh की डिटेल निकाली, तो इंस्टाग्राम एकाउंट rinku _choudhary_07 पर आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम ने ट्विटर सोशल मीडिया एकाउंट @manzudinesh पर दिनेश कुमार पुत्र मंगला राम ने बना रखा है.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपियों को दबोचा</strong></div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">इन मोबाईल नंबर की सीडीआर और लोकेशन निकाल कर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में भेजी गई. आज पुलिस ने आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम को आजरा जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि महिला विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की नीयत से एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप में विधायक का फोटो एड कर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो में किसी अन्य महिला के आपत्तिजनक&nbsp; फोटोज के साथ विधायक का फोटो जोड़ दिया गया था. इस संबंध में विधायक ने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को लिखित शिकायत दी थी और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी इस मामले में शिकायत भेजी थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और अनुसन्धान कर रही है.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Lok Sabha Election: उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के क्या है चुनौती? समझें राजनीतिक स्थिती" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/lok-sabha-elections-2024-bjp-and-congress-parties-faced-challenges-on-udaipur-lok-sabha-seat-ann-2594005" target="_self">Lok Sabha Election: उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के क्या है चुनौती? समझें राजनीतिक स्थिती</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *