News

Maharashtra ATS nabs Nashik Engineer For Alleged Sent Money To ISIS 3 Times Arrested 


Maharashtra ATS: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने बुधवार (24 जनवरी) को नासिक शहर से एक इंजीनियर को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का समर्थन और फंड‍िंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बाबत एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के साथ, महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस समर्थन और फंड‍िंग के इंटरनेशनल ल‍िंक का खुलासा किया है. 

अधिकारी के अनुसार 32 वर्षीय इंजीनियर मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर नासिक शहर में एक इंपोर्ट-एक्‍सपोर्ट का कारोबार करता है. वहीं, जांच से पता चला है कि उसने दुर्दांत वैश्विक आतंकवादी समूह (Global Terrorist Group), जिसे इस्लामिक स्टेट भी कहा जाता है, को 3 बार मनी ट्रांसफर की थी. इस मामले में अध‍िकारी ने ड‍िटेल जानकारी द‍िए बिना बताया कि कई राज्यों में आरोपियों के कुछ सहयोगियों की जांच की जा रही है.

कई द‍िनों से एटीएस की थी गत‍िव‍िध‍ियों पर नजर 

अध‍िकारी के मुताब‍िक इस मामले में खास जानकारी म‍िलने के आधार पर आरोपी के ख‍िलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज क‍िया गया है. वहीं, महाराष्‍ट्र पुलिस की आतंकवाद न‍िरोधक ब्रांच की एक टीम कई दिनों से उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही थी. 

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा क‍ि जांच के दौरान एटीएस को पता चला क‍ि आरोपी आईएसआईएस से जुड़ी एक विदेशी यून‍िट के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है.  

आरोपी के कट्टरपंथी संकेत म‍िलने के बाद से अलर्ट थी जांच एजेंसी 

बयान में यह भी कहा गया क‍ि हाल के सालों में इंजीनियर-सह-ब‍िजनेसमैन ने स्‍वयं के कट्टरपंथी होने के संकेत द‍िए थे. इसके बाद से जांच एजेंस‍ियां उसकी गत‍िव‍िध‍ियों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए थी. अब उसने एक व‍िदेशी यून‍िट को फंडिंग करके आईएसआईएस का सक्र‍िय समर्थन कर द‍िया.

एटीएस ने तलाशी के दौरान उसके मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेजों समेत इलेक्ट्रॉनिक ड‍िवाइस आद‍ि को जब्‍त कर ल‍िया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसको 31 जनवरी तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है.  

यह भी पढ़ें: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर BJP ने छीन लिया विपक्ष से जातीय राजनीति का मुद्दा? सर्वे में लोगों के जवाब ने किया हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *