International Yoga Day 2023 Minister Ramdas Athawale In Dubai To Celebrate Yoga Day Indore News Ann
Indore News: पीएम मोदी (PM Modi) ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है. 21 जून को देशभर में योग दिवस मनाया जाएगा लेकिन इससे पूर्व ही विदेशों में भारतीयों ने योगा वीक की शुरूआत कर दी. इस मौके पर दुबई में (Dubai) इंदौरियन्स के ग्रुप ने भी अन्य एनआरआई के साथ मिलकर योग किया और उसका महत्व बताया.
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. साल 2014 के बाद से ही पीएम मोदी ने भारत को योग के मामले में विश्व गुरु की प्रसिद्धि दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए थे जिसके बाद से ही देशभर सहित विदेशों में भी भारतीयों के द्वारा किये जा रहे योग का डंका बज रहा है. मामला दुबई का है जहां इंदौरियों ने योग दिवस को ध्यान में रखकर योग का आयोजन किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुबई में भारतीयों की योग संस्था ने एक खास आयोजन किया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री एन रामदास अठावले पहुंचे. अठावले ने यहां न केवल योग किया बल्कि योग के महत्व को भी बताया.
बड़ी संख्या में इंदौरियों ने योगासन किया
जीबीएफ मिडिल ईस्ट द्वारा आयोजित योगा दिवस के अवसर डॉ. साहित्य चतुर्वेदी ने योग आसनों का अभ्यास कराया. आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जीबीएफ मिडिलईस्ट चेयरमेन चंन्द्र शेखर भाटिया ने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया में भारत का नाम प्रधानमंत्री ने गौरवांवित किया है.
वहीं इंदौर से जुड़े होने के कारण यहां बड़ी संख्या में इंदौरियों ने भी योगासन किया. बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री एन रामदास अठावले 5 दिवसीय दुबई दौरे पर हैं. यहां वो दुबई में भारतीयों के विभिन्न संगठनों से मिले वहीं दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय नागरिकों और महाराष्ट्र के उद्यमियों से मुलाकात की.
वहीं योग दिवस को लेकर भारत में भी बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े आयोजन कराने का निर्देश दिया है. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से लेकर सभी बड़े नेता विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी के करीब 250 बड़े नेताओं को योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Adipurush Controversy: MP में कांग्रेस भी आदिपुरुष के विरोध में उतरी, पीसी शर्मा ने की मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग