Ram Mandir Donation Gujarat businessman Dilip Lakhi donated 101KG Gold how much Ambani group donated
Ram Mandir Donation News: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से राम भक्तों ने दान में कुछ न कुछ दिया है मगर सबसे अधिक दान गुजरात में सूरत के एक कारोबारी ने दिया है. खास बात है कि वह रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, अडानी समूह के गौतम अडानी या टाटा ग्रुप के रतन टाटा जैसे बड़े बिजनेस टायकून तो नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने रामलला के लिए दिल खोलकर दान दिया है. आइए, जानते हैं उनके बारे में:
दिलीप कुमार वी लाखी सूरत के हीरा कारोबारी हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को 101 किलो सोना दान में दिया है जिससे मंदिर के स्वर्ण मंडित दरवाजे, स्तंभ और गर्भगृह की स्वर्ण मंडित संरचनाएं तैयार की गईं. धर्म के काम में दिए जाने वाले दान को लेकर कहा जाता है कि वह अनमोल होता है और उसकी कीमत नहीं आंकी जा सकती लेकिन हीरा कारोबारी ने जो सोना दिया है उसका मौजूदा बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ रुपए के आसपास आंका गया है, जबकि राम मंदिर के लिए कुल 3200 करोड़ रुपए दान में आए हैं.
मोरारी बापू ने 18 करोड़ तो अंबानी ने दिए 2.51 करोड़
राम मंदिर निर्माण के लिए साधु-संतों से लेकर बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स आदि ने दान दिया. कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 18.6 करोड़ रुपए दान में दिए. श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के मुताबिक, मोरारी बापू वह पहले शख्स थे जिन्होंने इतनी बड़ी रकम दी थी.
अंबानी समूह की बात करें तो उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपए दान में दिए. डाबर इंडिया ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऐलान किया कि 17 जनवरी से 31 जनवरी तक उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा वह श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान करेगी.
ये भी पढ़ें :Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में दर्शन को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों से लिया अपडेट