Chehre Ke Kale Daag Kaise Hataye | | Jhaiya Kaise Hataye | How To Lighten Skin Dark Spots With Natural Homemade Scrubs | How To Remove Pigmentation And Dark Spots
How to Remove Pigmentation and Dark spots: चेहरे पर दाग-धब्बे हों तो खूबसूरती भी फीकी पड़ जाती है. चेहरे पर दाग कई वजहों से हो सकते हैं. इनमें पिग्मेंटेशन, उम्र का असर, क्रीम से रिएक्शन, सनबर्न आदि कई कारण शामिल हैं. इन धब्बों को आप स्क्रब की मदद (Face Scrub) से साफ कर सकते हैं. लेकिन कितना बेहतर हो अगर ये स्क्रब आपने घर में ही तैयार (Homemade Face Scrub) किए हों. घर पर तैयार स्क्रब से स्किन पर अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. आज हम आपको 5 नेचुरल स्क्रब बनाने का तरीका (Natural Scrub) बता रहे हैं, जो आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स कम करने में मददगार हैं. साथ ही इनके प्रयोग से स्किन टोन में भी निखार आता है. इसे भी पढ़ें : झुर्रियां कैसे कम करें? पद्मश्री Shahnaz Husain ने दिए टिप्स, झुर्रियां हैं तो गायब हो जाएंगी, नहीं हैं तो कभी नहीं आएंगी!
यह भी पढ़ें
कैसे बनाएं नेचुरल स्क्रब | How to Make Natural Scrub at Home | How to Remove Pigmentation and Dark spots | चेहरे से झाइयां कैसे खत्म करें | झाइयां हटाने के नुस्खे | झाइयां कैसे दूर करें
- ओट्स-दूध का स्क्रब : एक चम्मच ओट्स लें और इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और दस मिनट तक स्क्रब करें. दूध में मौजूद लेक्टिक एसिड दाग-धब्बों को हल्का कर देता है.
- नींबू-चीनी का स्क्रब : नींबू-चीनी का स्क्रब काले धब्बे दूर करने के लिए परफेक्ट है. नींबू के रस में 1 टेबलस्पून चीनी मिलाएं. इसमें शहद भी मिला सकते हैं. नींबू नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है, जिससे पिगमेंटेशन और काले दाग दूर होते हैं.
- हल्दी-दही का स्क्रब : हल्दी से त्वचा में चमक आती है. 1 टीस्पून हल्दी पाउडर लें और उसे दही में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगाएं. इसे भी पढ़ें : पतले हो रहे हैं बाल, दिखने लगी है गंजी खोपड़ी, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे टिप्स जो बढ़ाएंगे Hair Volume, बाल होंगे काले, घने और लंबे
- कॉफी-नारियल तेल का स्क्रब : कॉफी और नारियल तेल चेहरे की चमक बढ़ाते हैं. नारियल तेल त्वचा को भीतर से पोषण देता है और दाग-धब्बे दूर करता है. कॉफी और तेल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इससे चेहरे की मसाज करें. सूखने पर धो दें.
- पपीता-अनानास का स्क्रब : पपीते और अनानास को मैश कर लें. इसमें चीनी और ओट्स मिलाएं और फिर मिश्रण को फेंट लें. अब चेहरे की मसाज करें. पपीते और अनानास में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो काले धब्बों को दूर करते हैं.
How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)