Ram Mandir Inauguration MP CM Mohan Yadav sent 5 lakh laddus prasad to Ram Devotees in Ayodhya ANN
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में पूरे देशभर में उत्सव का माहौल है. तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इस बीच मध्या प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में श्रीराम राहगीरी में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मौके पर एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान राम का गर्भगृह में प्रवेश ऐतिहासिक पल है. अयोध्या और भगवान श्री राम से धार्मिक नगरी उज्जैन का गहरा नाता रहा है. धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को श्री राम राहगीरी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने मंच पर भगवान श्री राम के भजन भी सुनाए. मोहन यादव ने राहगीरी के दौरान घुड़सवारी भी की. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह उठकर पैदल घूमना, व्यायाम करना बेहद जरूरी है. राहगीरी के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर के बारे में कहा कि उज्जैन से भगवान श्री राम और अयोध्या का अटूट नाता रहा है. उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने 2000 साल पहले अयोध्या के राम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज है. आज एक बार फिर गौरवशाली पल आ रहा है, जब भगवान श्री राम गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं.
उज्जैन से भेजे गए 5 लाख लड्डू
मध्य प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन से महाकालेश्वर मंदिर समिति ने अयोध्या में आने वाले राम भक्तों के लिए 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेजा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कई ऐसे वृतांत है, जहां पर भगवान श्री राम के साथ उज्जैन का नाम जुड़ा है. वनवास के दौरान भी वह उज्जैन आए थे. उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद भी लिया था. अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर का कल शिलान्यास और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
जिसको लेकर पूरे देशभर में तैयारियां तेज है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि लगभग 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. इस पल का साक्षी बनने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित हैं. राजनेताओं से लेकर आम व्यक्ति तक राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अपना योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी अयोध्या में आए श्रद्धालुओं के लिए 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेजा है और साथ ही उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन में राम राहगीरी में हिस्सा भी लिया.