News

Weather Forecast Update IMD Issues 5 Days Dense Fog Cold Alert For North India


Weather Forecast Today: उत्तर भारत के राज्‍यों को अभी कड़ाके की ठंड और घने गहरे कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार (19 जनवरी) को रेड अलर्ट के साथ अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी क‍िया है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के राज्‍यों खासकर द‍िल्‍ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हर‍ियाणा, चंडीगढ़ के अलावा राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान शीत लहर के चलते कोल्‍ड डे से गंभीर कोल्‍ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. इतना ही नहीं, उत्तर पश्‍चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अगले 3 द‍िनों के दौरान शीत लहर से गंभीर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है.  

किन राज्यों में स्पीड पर ब्रेक लगाएगा कोहरा?

मौसम व‍िभाग के मुताब‍िक, उत्तर भारत के राज्‍यों खासकर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शनिवार (20 जनवरी) सुबह तक और कुछ हिस्सों में रात्र‍ि और रव‍िवार (21 जनवरी) सुबह के समय कुछ घंटों के लिए और अगले 4 दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी शुक्रवार (19 जनवरी) और रविवार (20 जनवरी) की सुबह कुछ घंटों के लिए और अगले 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह के वक्‍त भी घने कोहरे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. उत्तराखंड में 19 से 23 जनवरी तक घने से बहुत घने कोहरे के छाये रहने का अनुमान जताया गया है. 

उत्तर भारत के कई राज्‍यों में न्यूनतम तापमान में आई ग‍िरावट 

मौसम वैज्ञान‍िकों के मुताब‍िक उत्तर भारत के कई राज्‍यों में शुक्रवार (19 जनवरी) को न्यूनतम तापमान में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड की गई है, ज‍िसके चलते लोगों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. नॉर्थ राजस्थान, साउथ हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के अधिकांश हिस्सों, राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस तापमान र‍िकॉर्ड कि‍या है. 

इन राज्‍यों में सामान्‍य से नीचे दर्ज क‍िया न्‍यूनतम तापमान 

मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि साउथ हरियाणा, दक्षिण यूपी और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में न्‍यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज क‍िया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार (19 जनवरी) को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस र‍िकॉर्ड हुआ.  

उत्तर भारत के इन राज्‍यों में जारी रहेगी शीत लहर

मौसम व‍िभाग ने उत्तर भारत के कई राज्‍यों के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में अगले 3 द‍िनों के दौरान शीत लहर जारी रहने की संभावना जताई है. यूपी और ब‍िहार के कई हिस्सों में 24 जनवरी तक अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है. 

द‍िल्‍ली से सटे हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी रविवार (21 जनवरी) तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की भव‍िष्‍यवाणी की गई है. शीतलहर के चलते पूर्वी भारत के कई हिस्सों में म‍िनि‍मम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है.  

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जम्मू में सुरक्षा को लेकर अलर्ट, तलाशी अभ‍ियान तेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *