Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra In Assam Jairam Ramesh Reaction Over CM Himanta Biswa Sarma Threatens To Arrest
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर गुरुवार (18 जनवरी) को की गई टिप्पणी के बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राहुल गांधी के हिमंत बिस्व सरमा को भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहने पर सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उनको ‘बेड एलिमेंट’ कह डाला. इसका जवाब कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शुक्रवार (19 जनवरी) को पोस्ट शेयर कर दिया है.
कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को पूर्वोत्तर राज्य असम में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. बीते दो दिनों में कांग्रेस के इस कार्यक्रम को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. कांग्रेस के इस आउटरीच प्रोग्राम से असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा परेशान हो गए हैं. इसको देखकर वह अब उन पर केस दर्ज कराने और गिरफ्तार करने की धमकी तक दे रहे हैं.
‘बीजेपी की धमकियों से डरने वाले नहीं’
इस तरह की धमकी पर कांग्रेस नेता ने बीजेपी को जवाब देते हुए एक पोस्ट में कहा कि असम के मुख्यमंत्री उनको गाली दे सकते हैं. उनको बदनाम करने और डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहे रेस्पांस से घबरायी बीजेपी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जयराम रमेश ने यह भी कहा कि असम मुख्यमंत्री लगातार उनको डराने का प्रयास कर रहे हैं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहे बड़े रेस्पांस से घबरा गए हैं. जहां तक हमें गिरफ्तार करने या फिर केस दर्ज करने का सवाल है तो जो उनका करना है वो करें, हमें जो करना है, हम कर रहे हैं. हम किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. केस दर्ज करने और गिरफ्तारी होगी या नहीं, के सवाल पर कहा कि यह आने वाला समय ही बताएगा.
रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह भी कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को डिरेल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इस तरह के सभी प्रयासों के चलते राहुल गांधी की यात्रा नहीं रूकने वाली है. इन सब प्रयासों के बावजूद अगले 6 दिनों तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी रहेगी.
It is abundantly clear that the Assam CM is rattled and is nervous by the tremendous response being received by the Bharat Jodo Nyay Yatra over the past 2 days in Assam.
People from ALL sections of Assam’s diverse society and people of ALL ages have been enthusiastically… pic.twitter.com/tETEr3wl0z
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 19, 2024
एचटी रिपोर्ट के मुताबिक, असम सीएम सरमा से राहुल गांधी की यात्रा के गुवाहाटी से निकलने के रूट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल होने वालों को शहर से नहीं गुजरने के लिए कहा गया है. दरअसल, इस रूट पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं. इसलिए इस रूट पर यात्रा को नहीं निकालना चाहिए.
किसी वैकल्पिक रूट की अनुमति देंगे- हिमंत बिस्व सरमा
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह चाहें तो हम किसी वैकल्पिक रूट के लिए अनुमति दे देंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर अनुमति नहीं देने के बाद भी अगर कांग्रेस नेता गुहावाटी पहुंचते हैं तो भी कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. इस तरह की कार्रवाई करके उनको राष्ट्रीय मीडिया में बेवजह की सुर्खियां नहीं देना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसको लेकर बाद में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने दो ‘बेड एलिमेंट्स’ की बात को दोहराते हुए कहा कि रैली में भाग लेने वाले इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव के 3-4 माह बाद की जाएगी.
‘असम यात्रा के दौरान कोई नियम नहीं तोड़े’
उधर, कांग्रेस नेता जयराम ने इस बात पर बल दिया कि असम यात्रा के दौरान कोई भी नियम नहीं तोड़े गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस यात्रा को कोई नहीं रोक सकता. अगले 7 दिनों तक हम असम में ही हैं. जयराम ने कहा कि हम चुनौती स्वीकार करते हैं और उन्हें गिरफ्तार करने दीजिए.
कांग्रेस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन- गौरव गोगोई
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोकतंत्र में कोई भी सरकार हमको ऐसा करने से नहीं रोक सकती है. जहां तक केस दर्ज करने का सवाल है तो हम किसी भी एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं.