राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ असम में FIR, क्या है आरोप
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि यात्रा के रूट में बदलाव की वजह से राज्य के जोरहाट शहर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी रूट को लेकर चेतावनी दी थी.
उन्होंने कहा, ”हमने कहा है कि शहरों के अंदर से नहीं जाना है. मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम है. ऐसे में जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा उसकी अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन अगर शहर के अंदर से जाने की जिद्द की जाएगी तो हम पुलिस की व्यवस्था नहीं करेंगे. मैं केस दर्ज कर लूंगा और बाद में दो से तीन महीने की सुनवाई के बाद हम गिरफ्तार कर लेंगे.”
भारत जोड़ो न्याय यात्रा नगालैंड के बाद असम में आज ही पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसागर जिले में दावा किया कि देश में शायद सबसे भ्रष्ट सरकार और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्व सरमा) इस राज्य में है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नगालैंड के लोगों से मिला था. हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है.
उन्होंने कहा, ”असम सरकार बीजेपी रूपी नफरत की खाद से उपजी भ्रष्टाचार की फसल है. असम का मुख्यमंत्री हिंदुस्तान का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है, जिसका सिर्फ एक काम है नफरत की आड़ में जनता का पैसा लूटना. पैसों की ताकत असम के लोगों की शक्ति को कभी हरा नहीं सकती. हमें इस अन्याय से लड़ कर ऐसा असम बनाना है जहां हर हाथ रोजगार हो और जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक वैभव सदा संपन्न रहे.”
असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नागालैंड के लोगों से मिला था।
हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है।
असम सरकार भाजपा रूपी ‘नफ़रत की खाद’ से उपजी ‘भ्रष्टाचार की फसल’ है।
असम का मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/WXPKJaFPFQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2024
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में में 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रूट पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा बोले, ‘…तो केस दर्ज करेंगे, गिरफ्तारी होगी’