Fashion

Chhattisgarh News Huge Collision Between Two Trucks On National Highway-30 One Dead 2 Injured Ann


Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में गुरुवार हुए एक भीषण सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसा नेशनल हाईवे -30 में कोसा सेंटर के सामने हुआ जहां आमने सामने से आ रही ट्रक कोहरे की वजह से टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक ट्रक पूल के नीचे जा गिरी वहीं एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद नेशनल हाईवे में लंबा जाम लग गया जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और मार्ग को बहाल किया गया.

ट्रक में फंसे शव को मशक्कत कर निकाला गया

बस्तर थाना प्रभारी राकेश राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से एक 6 चक्का ट्रक कबाड़ी सामान लेकर रायपुर के लिए निकली हुई थी.  इस ट्रक में 2 लोग सवार थे, वहीं रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली 14 चक्का अशोक लीलैंड की ट्रक तड़के सुबह जैसे ही बस्तर थाना क्षेत्र के कोसा सेंटर के पास पहुँची हाइवे में घना कोहरा होने की वजह से दोनों ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना के बाद एक ट्रक जहाँ सड़क किनारे पुल से जा टकराई, वही दूसरी ट्रक सड़क के नीचे जा पलटी. 

घना कोहरा की वजह से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे

इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कंडक्टर बिहार निवासी अशोक साहू, प्रयागराज निवासी विनोद कुमार बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल लाया गया. वहीं मृतक का शव काफी देर तक ट्रक में फसा रहा जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने कटर मशीन के माध्यम से शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से उन्हें  बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. इधर नये साल के शुरुआत के साथ ही नेशनल हाईवे में लगातार घना कोहरा की वजह से सड़क हादसे की घटना बढ़ते ही जा रही है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal News: सुरक्षाबलों ने किए नक्सलियों के कई ठिकाने ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 4 नक्सली गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *