Fashion

Kanpur Bku Workers Lit Fire To Save From Cold In Sangam Express Train ANN


Fire in Running Sangam Express Train: चलती ट्रेन में धुआं उठने की खबर से हड़कंप मच गया. संगम एक्सप्रेस मेरठ से प्रयागराज जा रही थी. बुधवार की रात अचानक एसी कोच से धुएं का गुब्बार उठने लगा. ट्रेन के यात्री अनहोनी की आशंका से दहशत में आ गए. यात्रियों ने कंट्रोल रूम को ट्रेन से धुआं निकलने की सूचना दी. ट्रेन में धुएं की खबर से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन ट्रेन को कानपुर देहात के झींझक स्टेशन पर रोका गया.

चलती ट्रेन में अचानक उठा आग का गुब्बारा

रेलवे अधिकारी जीआरपी, आरपीएफ के जवान ट्रेन में जांच करने पहुंचे. उन्होंने पाया कि एसी कोच में किसान यूनियन के कार्यकर्ता आग जलाकर हाथ सेंक रहे थे. अलाव में किसान यूनियन के कार्यकर्ता हाथ ताप रहे थे. उन्होंने आग बुझाकर कोच के बाहर फेंक दिया. मौके पर पुष्टि नहीं हो सकी कि आग जलानेवाला कौन था. कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रेन के एसी कोच में धुआं निकलने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी.

पड़ताल करने पर हुआ चौंकानेवाला खुलासा

सूचना पाकर फौरन ट्रेन को देर रात झींझक रेलवे स्टेशन पर रोका गया. संगम एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान आग तापे जाने का खुलासा हुआ. एसी कोच में मौजूद अलाव जलाकर आग ताप रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने आग ताप रहे यात्रियों को सख्त हिदायत दी. आग बुझने पर रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में आग जलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होने पर रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. हादसे की आशंका में घिरे यात्रियों ने भी संतोष जताया. 

Lok Sabha Eletions: यूपी की सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई बैठक, रामगोपाल यादव बोले- ‘हमने आधा रास्ता…’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *