I Cancelled All My Programs In Upper Assam In View Of Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: Himanta Biswa Sarma – कांग्रेस की यात्रा के मद्देनजर ऊपरी असम में मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए : हिमंता बिस्वा सरमा
गुवाहाटी:
असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma ) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के मद्देनजर 18-19 जनवरी को राज्य के ऊपरी जिलों में अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सरमा ने यह भी दावा किया कि लोगों को कांग्रेस की सभाओं और बैठकों में भाग लेने में ‘शर्म’ आती है. सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राहुल गांधी (की यात्रा का कार्यक्रम) हमारी कल्याण तिथियों (वे तारीखें जिन पर नई योजना के लिए फॉर्म वितरित किए जाने हैं) के साथ मेल खा रहा है. उनकी यात्रा की जानकारी मिलने से पहले से ये ये तारीखें घोषित कर दी गई थीं.”
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण महिलाओं के लिए नव-घोषित योजना का फॉर्म-वितरण कार्यक्रम इस तरह से तय किया गया है कि यह उन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा कार्यक्रम के साथ मेल खाए.
सरमा ने कहा, ‘ बल्कि सद्भावना के तहत मैंने 18 जनवरी को अपना माजुली का कार्यक्रम रद्द कर दिया है, ताकि मेरा और राहुल गांधी का कार्यक्रम एक ही दिन नहीं पड़े. माजुली एक छोटा जिला है और मैं जिला प्रशासन को मुश्किल में नहीं डालना चाहता.”
सरमा ने कहा कि उन्होंने 18 जनवरी और 19 जनवरी को जोरहाट और डेरगांव में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है, क्योंकि इस अवधि के दौरान कांग्रेस की यात्रा उन क्षेत्रों से गुजरने वाली है.
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे अधिक मैं समायोजित नहीं कर सकता. मैंने 18 जनवरी और 19 जनवरी को ऊपरी असम में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, जो एक महीने पहले घोषित किए गए थे. आपको इससे अधिक बड़े दिल वाली सरकार नहीं मिल सकती.”
ये भी पढ़ें :
* मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद का समाधान तलाशने के लिए नई समिति गठित
* असम में इस साल लागू की जाएगी समान नागरिक संहिता, आदिवासियों को देंगे छूट : हिमंता बिस्वा सरमा
* असम में राम मंदिर समारोह के दिन 22 जनवरी को ड्राई-डे किया घोषित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)