Fashion

Barabanki SP Chief Akhilesh Yadav Attack BSP Mayawati Without Naming BJP ANN | UP Politics: बाराबंकी पहुंचे अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार, कहा


UP Politics: बसपा प्रमुख मायावती के गिरगिट बताने पर बाराबंकी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने मायावती को हमेशा सम्मान देने का काम किया है. समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि प्रधानमंत्री का पद समाज की बुराइयों का सामना करनेवाले को मिले. समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी. अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मायावती ने रंग बदलने की बात दबाव में कही होगी. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि मायावती पर ऊपर से दबाव है.

मायावती के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए आधी आबादी के सम्मान की बात करता है और मायावती रंग बदलने की बात कह रही हैं. पीडीए में दलित भाई और आधी आबादी भी है. उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब आधी आबादी है. आधी आबादी को सम्मान दिलाने की बात मायावती रंग बदलने की चर्चा कर रही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए और दलों को शामिल करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि जनता दुखी है, सरकार महंगाई रोक पाने में नाकाम साबित हुई है, बेरोजगारी की समस्या खत्म नहीं हो रही है.

लोकसभा के चुनावी रण में अकेले ताल ठोंकेगी BSP

भारत की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. मोर्चे पर डटे जवान शहीद हो रहे हैं और किसान खुदकुशी करने पर मजबूर हैं. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन पर एक बार फिर इंडिया या एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. उन्होंने ऐलान किया बसपा लोकसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने गिरगिट तक कह डाला. मायावती के सख्त बयान से इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने मायावती को प्रधानमंत्री पद पर पहुंचाने की कोशिश की. 

UP News: ‘अयोध्या में अब ना कर्फ्यू लगेगा, ना गोलियां चलेंगी’, बोले CM योगी, हेलीकॉप्टर सेवा का किया ऐलान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *