News

Aviation Ministry Issues Show Cause Notice To Indigo And Mumbai Airport Ann


BCAS Issue Notice to Indigo and Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों के सड़क पर खाना खाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार (16 जनवरी) को  ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल (15 जनवरी) आधी रात को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी बैठक के बाद की गई है. 

बीसीएएस की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इंडिगो और एमआईएएल दोनों ही स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए ठीक सुविधा की व्यवस्था करने में फेल दिखे. उदाहरण के लिए, “विमान को संपर्क स्टैंड के बजाय एक रिमोट सी-33 अलॉट किया गया था. इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. यही नहीं उन्हें टर्मिनल पर रेस्ट रूम और रिफ्रेशमेंट जैसी बेसिक सुविधाएं भी नहीं दी गई थीं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *