MP Politics: 'मैंने रमेश मेंदोला के लिए छोड़ा था इंदौर, अब…' कैलाश विजयवर्गीय के इशारों के मायने क्या
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथी विधायक रमेश मेंदोला को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जैसे मकर संक्रांति पर सूर्य नारायण के लिए सर्दी ने हटकर उन्हें जगह दे दी. इस प्रकार मैंने भी एक समय में इंदौर विधानसभा दो को छोड़कर विधायक रमेश मेंदोला को दे दी थी. उस समय मैं विधानसभा दो को छोड़कर महू चला गया था. अब रमेश मेंदोला अपनी विधानसभा को संभालें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैलाश विजयवर्गीय ने रमेश मेंदोला की ली चुटकी</strong><br />दरअसल, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा दो में आयोजित पतंगबाजी समारोह में भागीदारी करने पहुंचे थे. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जैसे ही प्रकृति को पता चला कि भगवान सूर्य नारायण आ रहे हैं तो उनके स्वागत के लिए वह चली गई और सूर्य नारायण को जगह दे दी, लेकिन हम लोग जगह ही नहीं देते. जैसे मैं महू चला गया तो रमेश मेंदोला को जगह दे दी. अब रमेश मेंदोला की जवाबदारी बनती है कि वह देखें." </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आकाश को लेकर था इशारा </strong><br />इंदौर में सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर कनकेश्वरी मैदान में पतंगबाजी का आयोजन किया गया. यहां पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मौसम के बदलाव को लेकर मजाकिया अंदाज में एक बात कही जिस पर जमकर ठहाके लगाए. हालांकि जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने ये बात कही है उससे अब सियासी गलियारों में जानकार अंदाजा लगाने लगे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के लिए विधानसभा दो का टिकट चाह रहे थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘आकाश विजयवर्गीय को लड़वाना चाहते थे इंदौर विधानसभा-2 से चुनाव’</strong><br />राजनीतिक इतिहास की बात करें तो साल 2008 में कैलाश विजयवर्गीय ने रमेश मेंदोला के लिए विधानसभा क्रमांक 2 की सीट को छोड़ दिया था और उस समय वे महू जाकर चुनाव लड़े थे और जीत गए थे. इसके बाद से रमेश मेंदोला ही इस सीट पर विधायक बनते आए हैं. वहीं 2018 की बात करें तो इस विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय को विधानसभा 2 से चुनाव लड़वाना चाहते थे. लेकिन रमेश मेंदोला की ख्याति देख ये संभव नहीं हो पाया और उन्हें विधानसभा तीन से टिकट दिया गया. उस समय कांग्रेस तीन नंबर क्षेत्र में काफी मजबूत थी लेकिन फिर भी कैलाश विजयवर्गी के पुत्र आकाश विजयवर्गीय यहां से चुनाव जीत गए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Ram Mandir: ‘राजीव गांधी के समय हुआ भूमि पूजन, नरसिम्हा राव के समय अधिग्रहण,’ दिग्विजय बोले- कांग्रेस ने नहीं किया राम मंदिर का विरोध" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhoomi-pujan-in-the-time-of-rajiv-gandhi-acquisition-during-narasimha-rao-govt-digvijay-singh-said-congress-never-opposed-ram-temple-2586824" target="_blank" rel="noopener">Ram Mandir: ‘राजीव गांधी के समय हुआ भूमि पूजन, नरसिम्हा राव के समय अधिग्रहण,’ दिग्विजय बोले- कांग्रेस ने नहीं किया राम मंदिर का विरोध</a></strong></p>
Source link