Fashion

Delhi Weather Today Freezing Cold Delhi Wrapped In Fog Early Morning IMD Alert


Delhi Weather Today News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण ठंड का कहर जारी है. मंगलवार सुबह के समय दिल्ली पूरी तरह से शीतलहर और कोहरे की चादर में ढकी नजर आई. दिल्ली में आज सुबह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को जमा देने वाली ठंड का अहसास हुआ. दिल्ली एनसीआर में विजिबिलटी न के बराबर रहा. मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. 
 
अगले 5 दिनों तक दिल्ली में जमा देने वाली ठंड

भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों के लिए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने सुबह का तापमान तीन डिग्री से नीचे रहने की संभावना जताई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान आज भी सामान्य से चार डिग्री कम रहेगा. 21 जनवरी तक मौसम में सुधार की कोई संभावना नहीं है. अगले पांच दिनों में दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मुश्किल से एक से दो डिग्री के अंतर का पूर्वानुमान है. मंगलवार को दिल्ली बादल छाए रहेंगे. धूप निकलने की संभावना कम है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी न के बराबर रहने के आसार हैं. इस बीच ठंडी हवा की वजह से लोगों पर ठंड का सितम जारी रहने की उम्मीद है. 

 

इस सीजन में न्यूनतम ठंड का टूटा रिकॉर्ड

बता दें कि दिल्ली में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस नीचे यानी 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राष्ट्रीय ष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सोमवार से पहले तक मौसम का सबसे कम तापमान था. इससे पहले शनिवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Delhi: मंगलवार को रोहिणी में सुंदरकांड का पाठ करेंगे CM केजरीवाल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *