Bank Holiday Today Makar Sankranti Bank Holidays 2024 Check State-wise Bank Holidays In January 2024 Here
नई दिल्ली:
Bank Holidays List 2024: अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.आज देश के कई राज्यों में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) मनाया जा रहा है. ऐसे में आज बैंक खुला है या नहीं ये जरूर पता कर लें. क्योंकि बिना जानकारी के बैंक जाने से शायद आपके काम अटक सकते हैं. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जनवरी 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों ( Bank Holidays 2024) के लिए जारी की लिस्ट के मुताबिक, इस महीने गणतंत्र दिवस सहित अन्य त्योहारों के चलते 16 दिन बैंक बंद (Bank Holidays In January 2024) रहेंगे.
मकर संक्रांति के चलते इन राज्यों में रहेगी बैंकों की छुट्टियां
यह भी पढ़ें
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) के मुताबिक, 15 जनवरी 2024 को उत्तरायण पुण्यकाल /मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के मौके पर बेंगलूरू,चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं.
इस वजह से लगातार तीसरे दिन बैंक बंद (Bank Holiday)
बता दें कि पिछले 2 दिन वीकेंड के चलते बैंक बंद रहा. नए साल 2024 के दूसरा शनिवार के चलते 13 जनवरी को देश भर में बैंकं बंद था. इसके बाद कल रविवार के चलते बैंक बंद था. इस तरह आज लगातार तीसरे दिन बैंक बंद रहने वाला है.
जानें जनवरी में अलग-अलग राज्यों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
- 16 जनवरी 2024: तिरुवल्लुवर दिवस के दिन पश्चिम बंगाल, असम और चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी 2024: गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर पंजाब समेत कई राज्यों में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 जनवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी 2024: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 जनवरी 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस, चाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन के मौके पर हिमाचल, चेन्नई और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जनवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जनवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 जनवरी 2024:मी-डैम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि. बैंको की छुट्टियों (Banks closed in January) के दौरान आप ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेन-देन कर सकते हैं. इन छुट्टियों के दौरान ये सारी सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी, क्योंकि इनपर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा.