RJD Minister Surendra Ram Statement On Ram Mandir Inauguration Attack On BJP PM Modi ANN | ‘युवाओं को अक्षत की जरूरत नहीं’, RJD मंत्री का राम मंदिर पर बयान, कहा
पटना: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इसको लेकर घर-घर पूजित अक्षत बांटे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस पर भी आरजेडी ने बीजेपी को घेरते हुए हमला बोला है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राम (RJD Surendra Ram) ने अक्षत यात्रा को लेकर कहा कि देश के युवाओं को नौकरी की जरूरत है, अक्षत की नहीं. बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कल होकर यह देश को जलाकर राख बांटेंगे. सुरेंद्र राम का रविवार (14 जनवरी) को यह बयान सामने आया है. वह रोहतास के करगहर और कोचस पहुंचे थे.
सुरेंद्र राम ने कहा है कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी इतना एक्टिविटी कर रही है, लेकिन 2014 और 2019 में जो वादे किए वह सारे वह पूरा नहीं किया गया. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. किसानों की आय दोगुना करेंगे. काला धन वापस लाएंगा. 15-15 लाख हर व्यक्ति के खाते में डालेंगे. ये सारे वादे उनके पूरे नहीं किए गए. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है तो नौकरी की जगह पर राम मंदिर के नाम पर ये लोग अक्षत बांट रहे हैं. युवाओं को जरूरत है नौकरी की, अक्षत की जरूरत नहीं है.
‘राम के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहे‘
बीजेपी पर हमला करते हुए आरजेडी मंत्री सुरेंद्र राम ने आगे कहा कि ये राम के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं और लोगों से स्नेह प्रेम पाना चाह रहे हैं. देश में हमारे जो शंकराचार्य हैं वह सारे विरोध कर चुके हैं. यह राम मंदिर, यह धर्म, सब कुछ शंकराचार्य के जिम्मे है और यह राजनीतिकरण करके राम को राजनीति की चक्की में पीसकर उसका लाभ उठाना चाहते हैं.
सुरेंद्र राम ने देश की इकोनॉमी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा हमारे देश की स्थिति है कि डॉलर का दाम रुपये की तुलना में काफी आगे बढ़ता जा रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. देश में महंगाई बढ़ रही है. बीजेपी के पास इस देश को बेचने के लिए अब बहुत कुछ नहीं बचा है. सारी संपत्तियों को बेचने के बाद देश में कहीं कुछ नहीं बचा है तो यह लोग अक्षत-फूल और कल होकर देश को जलाने के बाद राख का वितरण करेंगे. देश के युवाओं को अग्निवीर में जलाने का काम किया. राम के नाम पर जितनी राजनीति करनी है कर लीजिए, देश की जनता इस बात को देख रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: ‘राम मंदिर डिबेट में बाबर और औरंगजेब के नाम का इस्तेमाल किया तो…’, बिहार BJP नेता को मिली धमकी