Fashion

Makar Sankranti 2024 CM Yogi Adityanath Worshiped In Gorakhnath Temple Offered Khichdi


Yogi Adityanath Makar Sankranti Puja: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakkhpur) के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को इस उत्सव की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने ब्रह्ममुहूर्त पर पूरे विधि विदान के साथ भगवान गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई और मंगल कामना की. 

सीएम योगी की मकर संक्रांति पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सीएम योगी भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को इस उत्सव की बधाई दी और कहा, ‘जगत पिता सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ (खिचड़ी) की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान भास्कर की किरणें चराचर जगत में नई उमंग, नए उत्साह और नई जीवंतता प्रदान करें, यही प्रार्थना है.’

सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है. मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं. जगतपिता सूर्य की उपासना का यह पावन पर्व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अलग-अलग रूपों और नामों में मनाया जाता है. प्रदेश में इस पर्व पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से श्रद्धालुजन इस कार्यक्रम को आयोजित करते रहे हैं.” 


सीएम योगी की गोरखनाथ में मंदिर पूजा अर्चना की तस्वीरें मंदिर की ओर से शेयर की गई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिर की ओर से कहा गया,’गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई. महाराज जी ने सामाजिक समरसता को समर्पित इस महापर्व के अवसर पर गुरु श्री गोरखनाथ जी से चराचर जगत के कल्याण हेतु प्रार्थना की.’

UP Politics: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर, सचिन पायलट के साथ नजर आए योगी सरकार के मंत्री, कोर टीम होने का दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *