Sunderkand Path Took Place In Sadar Tehsil Of Agra Officers And Employees Participated In It Ann
Sunderkand Path: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसकी धूम पूरे देश में दिखाई पड़ रही है. देश भर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है और हर कोई अपने-अपने अनुसार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक क्षण बनाने में लगा हुआ है. आगरा की सदर तहसील में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी और कर्मचारी एक साथ सम्मिलित होकर भक्तिमय माहौल में भगवान को याद कर रहे हैं और भगवान राम की आराधना कर रहे हैं.
सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश शासन से निर्देश जारी हुआ था कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों और मठों में रामचरित मानस और सुंदरकांड पाठ कराया जाए. जिला प्रशासन की ओर से आज सदर तहसील में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. सदर तहसील में सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्तिमय माहौल नजर आ रहा था. अधिकारी कर्मचारी एक साथ भगवान की आराधना में लगे हुए थे. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है उससे पहले ज्यादातर धार्मिक स्थलों पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. राममय माहौल में लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहते हैं यही कारण है कि हर कोई राममय में माहौल में घुल गया है.
अधिकारी-कर्मचारी साथ में सुंदरकांड का पाठ करते हुए दिखे
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सुंदरकांड पाठ का आयोजन सदर तहसील में किया गया. संगीतमय सुंदरकांड पाठ के आयोजन में अधिकारी कर्मचारी साथ में सुंदरकांड का पाठ करते हुए दिखे. साथ ही दोनों हाथों से ताली बजाकर भगवान की आराधना में जुटे हुए थे. मौका भी है रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का. तहसील में सभी लोग एक साथ भगवान की आराधना कर रहे हैं. ज्यादातर धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस का पाठ या सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है, जिससे चारों ओर भक्तिमय माहौल का नजारा नजर आ रहा है और ऐसा ही नजारा आज आगरा की सदर तहसील में देखने को मिला जब तहसील में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था और सभी अधिकारी कर्मचारी एक साथ मिलकर सुंदरकांड के पाठ में शामिल हुए हैं.
आगरा से लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट.