Lok Sabha Election 2024 Rajasthan Vasundhara Raje Did Not Attend BJP Meeting Due To Daughter In Law Health
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए यहां आयोजित पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुईं. सूत्रों के मुताबिक, राजे अपनी बहू की बीमारी के कारण यहां एक होटल में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचीं. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल तथा अन्य उपस्थित थे.
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ‘बीजेपी हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है. हम इस बार 25 की 25 लोकसभा सीटें जीतेंगे.’
यह भी पढ़ें: Rajasthan: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कहा- ‘उत्सुक ना हों और…’एबीप