Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Congress Coordinator In Delhi Ann
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस दिल्ली में ‘मंथन’ कर रही है. इस मंथन से ही राजस्थान में चुनाव जीतने और लड़ने के लिए ‘अमृत’ निकलेगा. चूंकि, राजस्थान में पिछले दो चुनाव से कांग्रेस का यहां पर खाता भी नहीं खुल रहा है. इसलिए यहां कांग्रेस के लिए चुनौती बड़ी हो हो गई है. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस को विधान सभा चुनाव में बड़ी हार भी मिली है.
ऐसे में यहां पर कांग्रेस ने अपनी नई रणनीति अपनाई है. समय से चुनाव में उतरने और तैयारी करने की शुरुआत की है. आज दिल्ली में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा कोऑर्डिनेटर को बुलाया गया है, जहां पर मंथन होगा. यहां से एक दिन पहले ही कोऑर्डिनेटर दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां पर पूरा मंथन और चिंतन होगा. सात जनवरी को कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए कोर्डिनेटर बना दिए थे.
क्या बोले कांग्रेस नेता महेश जोशी
भरतपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री महेश जोशी ने बताया कि अब दिल्ली में जो निर्देश मिलेंगे उसी हिसाब से यहां चुनाव की तैयारी की जाएगी. मजबूती से चुनाव लड़ने की पूरी तयारी है. वहीं, सवाईमाधोपुर-टोंक लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर महेश शर्मा का कहना है कि यह चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण है.
इसलिए मजबूत रणनीति बनेगी और दिल्ली में बैठक है. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के प्रभारी हरसहाय यादव ने बताया कि बैठक होगी उसके बाद जो निर्देश मिलेगा वहीं किया जाएगा.
इन्हें बनाया गया है कोऑर्डिनेटर
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. श्रीगंगानगर सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए दिनेश कस्वा, बीकानेर सुरक्षित सीट के लिए पूसाराम गोदारा, चुरुं सीट के लिए हाकम अली, झुंझुनू के लिए खानू खान बुधवाली, सीकर के लिए महेंद्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण हरसहाय यादव, जयपुर के लिए रोहित बोहरा, अलवर के लिए धर्मेंद्र राठौड़, भरतपुर सुरक्षित के लिए महेश जोशी, करौली-धौलपुर सुरक्षित के लिए ममता भूपेश, दौसा अनुसूचित जनजातीय सीट के लिए प्रशांत बैरवा, टोंक-सवाईमाधोपुर के लिए महेश शर्मा, अजमेर के लिए सुदर्शन सिंह रावत, नागौर के लिए गजेंद्र सांखला, पाली के लिए संगीता बेनीवाल, जोधपुर के लिए महेंद्र चौधरी, बाड़मेर के लिए अभिषेक चौधरी, जालोर के लिए अंजना पटेल , उदयपुर अनुसूचित जनजातीय सीट के लिए रामलाल मीणा, बांसवाड़ा अनुसूचित जनजातीय सीट के लिए महेंद्रजीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ के लिए हेम सिंह शेखावत, राजसमंद के लिए शकुंतला रावत, भीलवाड़ा के लिए राजकुमार शर्मा, कोटा के लिए मुरारीलाल मीणा और झालावाड़-बारां के लिए प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गायों पर भी सर्दी का सितम, कोटा की गौशालाओं में 184 गोवंशों ने तोड़ा दम, जिम्मेदारों ने साध ली चुप्पी