Fashion

Darbhanga News: दरभंगा में BPSC का फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, मास्टरमांइड भी पकड़ाया, 3.39 लाख रुपये नकद मिले



<p style="text-align: justify;"><strong>दरभंगा</strong><strong>:</strong> शिक्षा विभाग के आदेश पर बीपीएससी से पास शिक्षकों का तीन जनवरी से दरभंगा में बायोमेट्रिक सत्यापन चल रहा है. इसके चलते फर्जी शिक्षक भी पकड़े जाने लगे हैं. बुधवार (10 जनवरी) को बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चयनित विद्यालय में अध्यापकों का बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ. जांच के क्रम में एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया. इसके बाद मौके पर तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लहेरियासराय थाने में लिखित शिकायत की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">पकड़े गए फर्जी शिक्षक का नाम देवेंद्र कुमार महतो बताया गया जिसने मध्य विद्यालय खरारी (बहेड़ी) में योगदान दिया था. दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने आवेदन में कहा है कि बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान फर्जी अध्यापक देवेंद्र कुमार महतो को पकड़ा गया. उसका आधार नंबर- 621103530364, बीपीएससी रोल नंबर- 221192, टीचर आईडी – BPDAR2317107691 है. इनका बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो सका और ना ही फोटो का मिलान हुआ. पूछताछ के क्रम में फर्जी शिक्षक ने स्वीकार किया कि उसके साथ आए एक व्यक्ति जिसका नाम नवीन कुमार है उसने उसकी जगह परीक्षा दी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी शिक्षक और मास्टरमाइंड के पास से मिले 3.39 लाख रुपये</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दंडाधिकारी ने यह भी बताया है कि बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में यह पता चला कि देवेंद्र की नवीन कुमार ही परीक्षा में बैठा था. फोटो का भी मिलान हो गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि बायोमेट्रिक मिलान के दौरान जिस व्यक्ति की फोटो का मिलान हुआ है वह व्यक्ति विद्यालय में कार्यरत नहीं था. फर्जी शिक्षक और उसके सहयोगी के पास से तीन लाख 39 हजार रुपये मिले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि दो चरण में बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की बहाली हुई है. दूसरे चरण के शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र भी दिया जाना है. इस बीच शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों की पहचान करने में जुट गया है. बायोमेट्रिक जांच से कई जिलों से फर्जी शिक्षकों के गिरफ्तार होने का मामला सामने आ रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cm-nitish-kumar-can-flip-after-14-january-said-ham-leader-jitan-ram-manjhi-ann-2582636">Bihar Politics: ’14 जनवरी के बाद नीतीश कुमार मार सकते हैं पलटी’, जीतन राम मांझी का दावा, बताई वजह</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *