Fashion

Shiv Sena MLA Disqualification Verdict Uddhav Thackeray Faction MLA Nitin Deshmukh Demand Rahul Narwekar Narco Test


Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: अकोला जिले के बालापुर से ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ‘नार्को टेस्ट’ कराने की मांग की है. नितिन देशमुख ने कहा, नतीजा पहले से ही तय हैं . जैसा कि बीजेपी ने कहा है. अगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ‘नार्को टेस्ट’ कराया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. जो देशद्रोही हैं उन्हें आज के नतीजे को देखकर रात में नींद नहीं आएगी. हमें नतीजे की चिंता नहीं है. नतीजा कुछ भी हो, हमें जनता पर भरोसा है.’

ये भी पढ़ें: उद्धव गुट के नेता रविंद्र वायकर को ED ने भेजा समन, 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *