NEET PG 2024 Notification Viral On Social Media, Know Latest Updates On Neet Exam – NEET पीजी 2024 का नोटिफिकेशन हुआ वायरल, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 जनवरी, Updates
नई दिल्ली:
NEET PG 2024 Notification: नीट पीजी की खबरें कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं. मेडिकल एस्पिरेंट्स बेसब्री से नीट पीजी 2024 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीट पीजी परीक्षा का नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार, 9 जनवरी से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार नीट पीजी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2024 तक भर सकेंगे. इस नोटिफिकेशन में नीट पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट, नोटिफिकेशन शेड्यूल के साथ रिजल्ट की तारीख का भी उल्लेख हैं. वायरल हुए नोटिफिकेशन को देखते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने फेक और गलत बताया. उन्होंने एक्स पर नीट पीजी 2024 नोटिफिकेशन को झूठा बताया है.
यह भी पढ़ें
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने एक्स पर लिखा, “यह एक फर्जी नोटिस प्रसारित किया गया है. व्हाट्सएप या टेलीग्राम नोटिस पर भरोसा न करें. केवल एनबीई वेबसाइट पर वास्तविक आधिकारिक आदेश और सूचना की प्रतीक्षा करें. जल्द ही नोटिस आएगा. हमें गुरुवार/शुक्रवार तक इंतजार करना चाहिए. तारीखों की पुष्टि नोटिस में की जाएगी. @NbeIndia @MoHFW_INDIA @NMC_IND @mansukmandviya जी से अनुरोध है कि कृपया फास्ट-ट्रैक दृष्टिकोण से तारीखों की पुष्टि करें. एस्पिरेंट्स निश्चिंत रहें और केवल एनबीई की वेबसाइट पर भरोसा करें.
This is a FAKE NOTICE circulated.
Don’t trust whatsapp or Telegram notice.
Wait for actual official order and Notice on NBE WEBSITE ONLY.
Notice will come soon.
We should wait till Thursday/ Friday.
Dates will be confirmed in the notice.
Requesting @NbeIndia… pic.twitter.com/S931ch4p0g
— Dr. Rohan Krishnan (@DrRohanKrishna3) January 9, 2024
नीट पीजी फेक सर्कुलर में शेड्यूल के साथ इसकी रिजल्ट की तारीख भी जारी की गई है. फेक नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च 2024 को नीट-पीजी 2024 आयोजित करेगा. वहीं इसका रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया जाएगा.
एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 3 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने मंगलवार को कहा कि नीट पीजी परीक्षा इस साल 7 जुलाई को पुनर्निर्धारित की गई है. इस वर्ष परीक्षा के लिए पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त है.