Fashion

Republic Day 2024 First Time In Delhi Police History Only Women Contingent Will March Kartavya Path


Delhi News: हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी चरम पर है. इस अवसर पर कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार सभी के आकर्षण का केंद्र दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मी रहने वाली हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए 26 जनवरी को परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी. 

IPS सुगथन करेंगी टुकड़ी को लीड

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मार्चिंग दस्ते में केवल महिला कर्मी शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 80 प्रतिशत प्रतिभागी पूर्वोत्तर राज्यों से हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार पुलिस और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के बीच अंतर को पाटने के लिए क्षेत्र के आठ राज्यों से लोगों को भर्ती करना उसकी नीति है.जानकारी के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की महिला अधिकारी श्वेता के. सुगथन 194 महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी.

दिल्ली पुलिस की परेड में नजर नहीं आएंगे ये लोग

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने 9 जनवरी 2024 को बताया कि दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार होगा जब मार्चिंग दस्ते में केवल महिला कर्मी शामिल होंगी. इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से कोई भी पुरुष कर्मी कर्तव्य पथ परेड में नजर नहीं आएंगे. दिल्ली पुलिस के जवानों का परेड न होना पहला अनुभव होगा.

एनसीसी महिला कैडेटों की संख्या में भी बढ़ोतरी

बता दें कि गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का उद्घाटन पांच जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था. शिविर का समापन 28 जनवरी को होगा. एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में इस बार 2,274 कैडेट हिस्सा लेंगे. इस बार एनसीसी में महिला कैडेट की भागीदारी बढ़ाई गई है. इस दौरान पीएम रैली, कर्तव्यपथ और गार्ड ऑफ ऑनर में एनसीसी के कैडेट परेड करते नजर आएंगे. 

MCD News: एमसीडी कर्मियों को मिला कांग्रेस का साथ, कहा- ‘साफ-सुथरी दिल्ली के लिए भर्ती किए जाएं 50 हजार सफाईकर्मी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *