Punjab Congress In Charge Devender Yadav Said I Will Talk To Navjot Singh Sidhu Afetr Objection On Rallies
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की जा रही रैलियों पर आपत्ति जताने के बीच पार्टी के नवनियुक्त पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने मंगलवार (9 जनवरी) को कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख से बात करेंगे. पंजाब में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे से पर बातचीत से पहले यादव राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह मौजूदा एवं पूर्व सांसदों, विधायकों और प्रखंड अध्यक्षों समेत प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि मंगलवार को बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी के साथ गठबंधन और राज्य इकाई में अनुशासन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सिद्धू द्वारा की जा रही रैलियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए, यादव ने कहा कि यह बैठकों के दौरान उनकी जानकारी में आया है.
‘जो भी तोड़ेगा अनुशासन उसके खिलाफ की जायेगी कार्रवाई’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने विवरण ले लिया है और मैं सिद्धू जी से बात करूंगा.’’ पंजाब कांग्रेस प्रमुख वडिंग ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी पार्टी का अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू अनुशासन का उल्लंघन कर रहे हैं, यादव ने कहा, ‘‘इसे देखना और समझना होगा और उसके बाद मैं टिप्पणी करूंगा.’’
वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी के बिना तीन रैलियां की
प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘वह (सिद्धू) कल मुझसे मिलेंगे और मैं उनसे उन चिंताओं पर चर्चा करूंगा जो सामने आई हैं.’’ पार्टी सूत्रों ने कहा कि यादव के साथ बैठक के दौरान पार्टी के कई नेताओं ने सिद्धू को ‘अनुशासित’ करने के लिए कदम उठाने की मांग की. एक दर्जन से अधिक पार्टी नेता बैठक से दूर रहे, कुछ ने इसे पार्टी द्वारा सिद्धू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से जोड़ा, जिन्होंने राज्य के वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी के बिना तीन रैलियां की जिनमें से दो बठिंडा में और एक होशियारपुर में हुयी.
‘लोग इकट्ठा होते हैं, तो किसी के पेट में दर्द क्यों होता है’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक नेता, कार्यकर्ता और अधिकारी से उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’’ इस बीच, पार्टी नेताओं के एक वर्ग के विरोध से बेपरवाह, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को होशियारपुर में रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने पार्टी में अपने विरोधियों पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी स्थान पर 5,000-7,000 लोग इकट्ठा होते हैं, तो किसी के पेट में दर्द क्यों होता है. न तो मेरे पास कोई रेत का गड्ढा है और न ही कोई व्यवसाय है. हम किसके लिए लड़ रहे हैं. हम पंजाब में इस व्यवस्था को बदलने के लिए लड़ रहे हैं.’’ सिद्धू ने कहा, जिस दिन उनके कार्यकर्ता यह कहना शुरू कर देंगे कि ‘हमारे नेताओं ने अपनी ईमानदारी नहीं बेची है और वे पंजाब के लिए मरने को तैयार हैं’ कांग्रेस अपने पैरों पर वापस खड़ी हो जायेगी.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं की गई पंजाब की झांकी राज्य में निकाली जाएगी, सीएम मान का फैसला