News

India Weather Update Today IMD Issues Rain Dense Fog Alert For Tuesday Check Full Forecast Here


Weather Forecast Today: देश के उत्तर, पश्‍च‍िमी, पूर्वी और मध्‍य भारत के तमाम राज्‍यों में लोगों को अभी अत्‍यध‍िक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत म‍िलने की उम्‍मीद नहीं है. सोमवार (8 जनवरी) को उत्तर भारत के कई राज्‍यों खासकर पंजाब, चंडीगढ़, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, राजस्‍थान के अलावा पश्‍च‍िमी उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्‍त घने कोहरे की स्‍थ‍िति र‍िकॉर्ड की गई. साथ ही सीव‍ियर कोल्‍ड डे के हालात भी बने रहे, ज‍िससे लोगों को सर्दी से राहत नहीं मि‍ल पाई.

मौसम व‍िभाग ने उत्तर भारत के राज्‍यों में अगले 24 घंटे तक इस तरह की स्‍थ‍ित‍ि के बने रहने का पूर्वानुमान भी जताया है. मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के मुताब‍िक, बहुत घने कोहरे और भीषण सर्दी से राहत म‍िलने का स‍िलस‍िला 10 जनवरी से शुरू हो सकता है. इसमें धीरे-धीरे कमी दर्ज होने की संभावना है. हालांक‍ि, उत्तरी राजस्‍थान के कुछ इलाकों में 11 और 12 जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान भी जताया गया है.

पूर्वी राजस्‍थान के अलवर में सोमवार को न्‍यूनतम तापमान 3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया. वहीं, सबसे अध‍िकतम तापमान कोकंण के हरनायी और रत्‍नाग‍िरी का 35.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड हुआ.    

इन राज्‍यों में बार‍िश के साथ ओले ग‍िरने की संभावना

मौसम व‍िभाग ने पूर्वानुमान जताया है क‍ि उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत में 8 जनवरी और 9 जनवरी को पूर्वी राजस्‍थान ओर पश्‍च‍िमी मध्‍य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आंधी या फ‍िर ओले ग‍िरने की संभावना है. साथ ही हल्‍की बार‍िश होने की संभावना भी जताई गई है. 

पहाड़ी राज्‍यों में होगी अत्‍यधि‍क कोहरे से परेशानी 

मौसम व‍िभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा क‍ि ह‍िमाचल प्रदेश, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्तराखंड में भी अगले 2 द‍िनों तक यानी की 9 और 10 जनवरी तक अत्‍यधि‍क कोहरे की स्‍थ‍ित‍ि बनी रहेगी. इसके अलावा ओड‍िशा, झारखंड, बिहार, गंगटोक वेस्‍ट बंगाल में भी यह स्‍थ‍िति अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है. 

तम‍िलनाडु के कई ज‍िलों में हुई भारी बार‍िश 

दक्ष‍िण प्रायद्वीपीय भारत में हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश होने का पूर्वानुमान भी जताया गया है. मौसम व‍िभाग के मुताब‍िक, सोमवार (8 जनवरी) को तम‍िलनाडु के कई ज‍िलों में भारी बार‍िश र‍िकॉर्ड की गई है जोक‍ि 21 से 24 सेंटीमीटर तक र‍िकॉर्ड हुई है. खासकर मय‍िलादुथुराई ज‍िला के स‍िरकाली, कुड्डालोर ज‍िले के च‍िदम्‍बरम, नागपट्ट‍िनम ज‍िले के वेलंकन्‍नी व नागपट्ट‍िनम और त‍िरूवरुर ज‍िले के तालुक कार्यालय आद‍ि इलाकों में 24 सेंटीमीटर तक की भारी बार‍िश र‍िकॉर्ड की गई है.  

तम‍िलनाडु व केरल में जारी रहेगा बार‍िश स‍िलस‍िला 

मौसम व‍िभाग ने तम‍िलनाडु के अलग-अलग स्‍थानों पर अगले 3 द‍िनों तक भारी बार‍िश होने की संभावना जताई है. साथ ही केरल में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बार‍िश होने की भव‍िष्यवाणी की है. साथ ही तम‍िलनाडु के तटीय इलाकों के मछुआरों के ल‍िए भी अलर्ट जारी क‍िया है.    

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BJP पर भड़के राहुल गांधी , ‘चुनावी फायदे के लिए…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *