BJP Leader Sushil Kumar Modi Attacks RJD Leader Lalu Yadav On Chandrashekhar Controversy
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को कहा कि आरजेडी के विधायक-मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के इशारे पर यदि राम मंदिर, देवी सरस्वती और रामचरित मानस पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, तो पार्टी सीधे यह घोषणा करने की हिम्मत दिखाए कि उसे मंदिर जाने वाले हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए. आरजेडी कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) अगर मंदिर को गुलामी और शोषण का प्रतीक मानते हैं, तो वे ऐसी पार्टी की गुलामी क्यों कर रहे हैं, जिसके अध्यक्ष परिवार के साथ कभी तिरुपति मंदिर जाते हैं, तो कभी थावे देवी मंदिर में पूजा करते हैं?
उन्होंने कहा कि जिस शिक्षा मंत्री को उनके विभागीय अवर मुख्य सचिव ने औकात बता दी और कार्यालय आना बंद करा दिया, वे समाज में वैमनस्य बढाने वाले भाषण देकर ‘क्रांतिकारी’ बनने का प्रयास कर रहे हैं.
सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी को खूब सुनाया
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी की नजर में यदि मंदिर गुलामी का प्रतीक और शोषण की जगह है, तो दूसरे धर्मों के स्थानों के बारे में उनकी राय क्या है? क्या वे घोषणा करेंगे कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष नहीं, धर्म-रहित समाज बनाने का प्रयास करेगी? जिस पार्टी ने अपने 15 साल के राज में बिहार की शिक्षा को चौपट किया और सिर्फ चरवाहा विद्यालय बनवाए, उसके मंत्री-विधायक अब स्कूल के महत्व पर ‘ज्ञान’ दे रहे हैं!
‘आरजेडी के शिक्षा मंत्री ने कितने स्कूल बनवाए’
बीजेपी सांसद ने कहा कि जो लोग मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें स्कूल-अस्पताल बनवाने से कौन रोक रहा है? वे बताएं कि सत्ता की दूसरी पारी में आरजेडी के शिक्षा मंत्री ने कितने स्कूल बनवाए और इसी दल के स्वास्थ्य मंत्री ने डेढ साल में कितने नए अस्पताल बनवा दिए?