Ram Mandir Inauguration Champat Rai Said Temple Belongs To Ramanand Sampraday Not Shaiva Shakta And Saniyasi
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर रामानंद संप्रदाय का है ना कि शैव शाक्त और संन्यासियों का. राम मंदिर उद्घाटन में अब बस चंद दिन ही बचे हैं. इस बीच उद्घाटन को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इन चर्चाओं के बीच चंपत राय का यह बयान आया है.
अमर उजाला के साथ इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही है. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि नए मंदिर में पूजा पद्धति क्या होगी. इसके जवाब में चंपत रायने कहा, ‘राम का मंदिर… रामानंद परंपरा… बस. मंदिर रामानंद संप्रदाय का है… रामानंद… संन्यासियों का नहीं है… शैव शाक्त और संन्यासियों का नहीं है… रामानंद.’
पूजन के लिए ब्राह्मणों की टोलियां तैयार
राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों को लेकर चंपत राय ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि एक हफ्ते चलेगी. इसके लिए 16 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जो ब्राह्मण पूजन करेंगे, उनकी टोली तैयार हो गई है. साथ ही जिस स्थान पर पूजन किया जाएगा, वह स्थान भी तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों के ठहरने के स्थान से लेकर कौन भोजन बनाएगा, कराएगा इस सबकी भी व्यवस्था कर ली गईहै.
चंपत राय ने बताया कि करीब 125 संत परंपराओं के महात्मा आएंगे और 13 अखाड़ों और सभी छह दर्शन के महापुरुष-धर्माचार्य आएंगे. इसके अलावा, देश में जितनी तरह की विधाएं हैं… खेल, न्याय, वैज्ञानिक, उनके अच्छे करीब 2,500 प्रमुख लोगों की लिस्ट तैयार की गई है और निमंत्रण भी भेज दिए गए हैं. वह कहां ठहरेंगे उसकी भी व्यवस्था कर ली गई है.