Fashion

UP Board Launched Samadhan Portal Students Every Solution Will Be Solved In 15 Days


UP Board News: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईटेक हो गया है. छात्रों की समस्या सुलझाने के लिए ‘समाधान’ पोर्टल की शुरुआत हो गई है. बोर्ड कार्यालय आए बिना छात्रों की समस्याओं का हल 15 दिनों में हो जाएगा. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने शनिवार को छात्रों के लिए समर्पित ‘समाधान’ पोर्टल लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में हर साल 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होते हैं. संख्या अधिक होने के कारण, शैक्षिक रिकॉर्ड में त्रुटियों की संख्या भी आनुपातिक रूप से अधिक है.

घर बैठे छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

उम्मीदवारों को प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से त्रुटियों को हल कराने पर दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ‘समाधान’ पोर्टल लॉन्च किया गया है. पोर्टल पर छात्र छात्राओं को 13 विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जाएंगी. समस्याओं का 15 दिन के भीतर समाधान न होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. निगरानी के लिए प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है.

यूपी बोर्ड ने शुरू किया ‘समाधान’ पोर्टल

नियंत्रण कक्ष में दो टोल फ्री नंबरों पर प्राप्त शिकायतों, समस्याओं एवं प्रश्नों को दर्ज कर किया जाएगा. केस नंबर छात्रों और अभिभावकों को आवंटित कर समाधान किया जाएगा. समस्या का हल होने पर संबंधित छात्र को सूचना भी दी जाएगी. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि पोर्टल यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों के करोड़ों छात्रों की समस्याओं को देखते हुए बनाया गया है. बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को यूपी बाेर्ड का चक्कर लगाना पड़ता था. पोर्टल शुरू होने से अब छात्र छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

UP Politics: पीएम मोदी की दिवाली मनाने की अपील पर डिंपल यादव का पलटवार, कहा- ‘बीजेपी वाले गांव-गांव भेजें घी’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *