Akhara Parishad President Ravindra Puri Maharaj Reaction On AIUDF Chief Badruddin Ajmal Statement Ann
Uttarakhand News: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक सार्वजिक संबोधन के दौरान कहा कि “बीजेपी मुसमानों से नफरत करती है, वह (बीजेपी) हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है.” बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि “बीजेपी के रवैये को देखते हुए सभी मुसलमान 20 से 26 जनवरी तक अपने घरों में सुरक्षित रहें, इस बयान की बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है.” एआईयूडीएफ अध्यक्ष के इस बयान पर संत समाज ने नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देना की सलाह दी है.”
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज ने बदरुद्दी अजमल के बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं.” उन्होंने कहा कि “बदरुद्दीन अजमल असम से सांसद चुनकर आए हैं, ऐसा नहीं है कि उन्हें सिर्फ मुसलमान लोगों ने वोट दिया है. उन्हें हिंदुओं ने भी वोट दिया है.” महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि “इस तरह के बयान किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं देना चाहिए, एक धर्म विशेष के लिए इस तरह की आशंका फैलाना गलत है.”
महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज ने दी ये सलाह
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि “भगवान राम सबके हैं. राम मंदिर निर्माण में कई मुस्लिम भाई कार्य कर रहे हैं और उद्घाटन कार्यक्रम में उनको भी बुलाया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि “जो लोग राम मंदिर के खिलाफ कोर्ट गए थे, उनका भी कहना है कि भगवान राम को सभी संप्रदाय के लोग मानते हैं. राम राज्य का सभी लोग उदाहरण देते हैं. जब अयोध्या में शांति होगी तो पूरे देश में शांति होगी.” महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज ने सलाह देते हुए कहा कि “मुस्लिम भाई बहन इस प्रकार के किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. यह हमारी भावनाओं का विषय है. इसलिए किसी भी जनप्रतिनिधि को इसे भड़काना नहीं चाहिए.”
ये भी पढ़ें: