Pt Pradeep Mishra Dhirendra Shastri 121 Saints Received Invitation To Ramlala Pran Pratishtha Ayodhya Ram Mandir ANN
Ayodhya Ram Mandir Opening: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई उत्साहित है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा प्रदेश के साधु संतों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं. अब प्रदेश के 121 साधु संतों को अयोध्या का निमंत्रण मिला है, इनमें सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और रावतपुरा सरकार, पंडोखर सरकार, करुणाधाम के शांडिल्यजी और गुफा मंदिर प्रमुख शामिल हैं.
इधर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा भी अयोध्या से आए अक्षत पहुंचाने का सिलसिला घर जारी है. विहिप के प्रांत मंत्री और अक्षत वितरण अभियान के संयोजक राजेश जैन के अनुसार निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत 32 लाख परिवारों के दस्तक दी थी, लेकिन अब हमारा प्रयास है कि 35 लाख से अधिक घरों तक अक्षत पहुंचाए जाएं.
11 से 1 बजे तक उत्सव
विहिप संयोजक राजेश जैन के अनुसार 22 जनवरी को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 हजार मंदिरों और घरों में उत्सव मनाया जाएगा, इस दौरान प्रभात फेरी के कार्यक्रम भी होंगे. मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शीत लहर पर राम लहर भारी है.
पांच सदी के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. प्रभु श्री राम धर्म की मूर्ति नहीं विग्रह हैं, स्वयं धर्म हैं. जीवन का मर्म हैं, आदि और अंत हैं. हमारा सौभाग्य है कि मंदिर निर्माण हमारे सामने हो रहा है और हम सभी उसमें अपना योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें