Canadian PM Justin Trudeau Plane Broke Down In Jamaica, – अब जमैका में खराब हुआ कनाडा के पीएम का विमान, परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का विमान एक बार फिर विदेशी धरती पर खराब हो गया. कनाडाई प्रधानमंत्री अपनी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने के लिए जमैका गए हुए थे और यहां पर उनका विमान खराब हो गया. यह पहली बार नहीं है जब जस्टिन ट्रूडो का विमान खराब हुआ है.
यह भी पढ़ें
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के खराब होने की जानकारी 2 जनवरी को हुई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई. दूसरा विमान एक रखरखाव टीम के साथ मूल विमान की समस्या को ठीक करने के लिए भेजा गया.
यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार कनाडाई प्रधानमंत्री 4 जनवरी को लौट आए. इस घटना में शामिल दोनों विमानों की पहचान सीसी-144 चैलेंजर विमान के रूप में की गई.
2016 में खराब हुआ ट्रूडो का विमान
जस्टिन ट्रूडो के विमान में अक्टूबर 2016 में भी खराबी आई थी, उस समय वह कनाडा से बेल्जियम जा रहे थे. तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन के उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही उनको अपने डेलिगेशन के साथ ओटावा वापस लौटना पड़ा था. कनाडा के पीएम उस समय किसी बिजनेस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षार के लिए बेल्जियम जा रहे थे.
2019 में दीवार से टकरा गया था विमान
अक्टूबर 2019 में भी जस्टिन ट्रूडो को विमान की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था. कनाडा के पीएम का वीवीआईपी प्लेन हैंगर में खींचे जाने के दौरान दीवार से टकरा गया था. इस हादसे में प्लेन को काफी नुकसान हुआ था. रॉयल कैनेडियन एयरफोर्स के मुताबिक हादसे की वजह से प्लेन के नोज और इंजन को नुकसान पहुंचा था. कई महीनों तक विमान उड़ान नहीं भर सका था.
नाटो सम्मेलन में जाते समय आई थी विमान में खराबी
कनाडा के पीएम का प्लेन साल 2019 में नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के दौरान भी खराब हो गया था. उस समय भी ट्रूडो को बैकअप विमान का सहारा लेना पड़ा था. उनके बैकअप प्लेन को भी लंदन में रोका गया था, क्यों कि रॉयल कैनेडियन फोर्स को पता चला कि उस विमान में भी खराबी आ गई है.
जी20 से लौटते समय फिर खराब हुआ ट्रूडो का विमान
पिछले साल सितंबर में ट्रूडो जब भारत में जी 20 में हिस्सा लेने आए थे, तब भी उनका विमान खराब हो गया था. जिसकी वजह से कनाडा के पीएम को दो दिन ज्यादा भारत में रहना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, मैदान में 1500 से अधिक उम्मीदवार, चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें