Yavatmal Arni Father Sold Three Year Old Son For Alcohol Party In Maharashtra Ann
Yavatmal Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) से इंसानियत शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने पिता और बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. यहां आर्णी तालुका के एक तीन साल के बच्चे को उसके ही पिता ने शराब के लिए तेलंगाना के आदिलाबाद में बेच दिया. पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इस मामले में दो गिरफ्तारियां भी की हैं.
इस मामले में पीड़ित बच्चे की मां ने शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की आपस में नही बन रही थी. इस वजह से वो दोनों पिछले महीने से अलग-अलग रह रहे थे. पीड़ित लड़का अपने पिता के साथ रहता था. इसी बीच शराब के लिए पिता ने बेटे को बेच दिया. बच्चे की मां की शिकायत पर आर्णी पुलिस ने मामला दर्ज किया और पिता के साथ-साथ एक और शख्स को कोपरा गांव से गिरफ्तार किया.
दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रावण दादाराव देवकर (32 वर्ष) जो बच्चे का पिता है और चंद्रभान देवकर (65 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि कैलास लक्ष्मण गायकवाड़ और बाल्या गोदांबे फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, पुष्पा देवकर (27) पिछले एक महीने से अपने पति श्रवण से अलग रह रही थीं. उनका एक तीन साल का बेटा जय देवकर है, जो अपने पिता श्रवण देवकर के साथ रह रहा था.
इसी दौरान मां पुष्पा को पता चला उसके पति श्रवण और उसके साथियों ने उनके तीन साल के बेटे जय को तेलंगाना के आदिलाबाद में बेच दिया. इसके बाद पुष्पा देवकर ने फौरन आर्णी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर पुलिस ने श्रवण देवकर सहित तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शिवसेना में टूट पर CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- ‘मैंने विद्रोह किया क्योंकि…’