Fashion

Bhopal 26 Missing Girls From Childrens Home Found From Adampur Cantt Ayodhya Nagar 2 Officers Suspend CM Mohan Yadav Action


Bhopal Missing Girls Update: भोपाल के बालिका गृह से गायब 26 बच्चियों को लेकर एक बड़ी राहत की खबर आई है. सभी लड़कियों का पता लग गया है और पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के चल रहे इस अवैध बालिका गृह से कुल 26 बालिकाएं गायब हुई थीं, जिनमें से 10 आदमपुर छावनी क्षेत्र से मिली हैं. वहीं, 13 को अयोध्या नगर की झुग्गियों से पाया गया है. 2 लड़कियां टॉप नगर और एक को रायसेन से बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी का वेरिफिकेशन कर उन्हें घर भेज दिया है. अब ये बच्चियां अब अपने-अपने घरों पर सुरक्षित हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *