MP News 13 Year Old Student Jumped From School Building Due To Homework Stress In Indore
Madhya Pradesh News: आजकल बच्चों पर पढ़ाई का बोझ किस कदर बढ़ गया है ये सभी के सामने हैं. आए दिन पढ़ाई के दबाव में छात्र-छात्राओं द्वारा खौफनाक कदम उठाने की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश के इंदौर में होमवर्क पूरा न कर पाने के तनाव से गुजर रहे 13 वर्षीय छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
स्कूल की इमारत से छात्र के छलांग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि कक्षा सात के छात्र ने अपने बयान में बताया कि वह होमवर्क पूरा न कर पाने से तनाव में था और इस कारण पिछले 10 दिन से विद्यालय नहीं जा रहा था.
स्कूल की जगह पार्क चला जाता था छात्र
उन्होंने बताया, स्कूल जाने के नाम पर छात्र रोज घर से निकलता था और एक पार्क में जाकर बैठ जाता था. स्कूल की छुट्टी के वक्त वह दोबारा घर पहुंच जाता था. थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र की अनुपस्थिति के बारे में जब विद्यालय प्रबंधन ने उसके परिजनों को जानकारी दी, तो वे गुरुवार को विद्यालय पहुंचे .
पिता के स्कूल पहुंचने से पहले लगाई छलांग
उन्होंने बताया, ‘छात्र के पिता गुरुवार को उसके स्कूल आने वाले थे, लेकिन इससे पहले कि वह स्कूल आते, पोल खुलने के बाद घबराए छात्र ने विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. द्विवेदी ने बताया कि छात्र के दोनों पैरों में चोट आई है और एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि विद्यालय भवन से छात्र के छलांग लगाने की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल चिल्ड्रन हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR