Lok Sabha Election 2024 Up Akhilesh Yadav May Give Ticket To Afzal Ansari From Ghazipur Seat
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की नजर उन उम्मीदवारों पर है जो लोकसभा चुनाव पार्टी को जीत दिला सके, सपा ऐसे जिताऊं उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन कर रही है. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा ने गाजीपुर (Ghazipur) सीट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि सपा ने यहां अपना उम्मीदवार तय कर लिया है.
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बेटी की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ चाचा शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक जयकिशन साहू और जिला अध्यक्ष गोपाल यादव भी समारोह में पहुंचे थे. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.
अफजाल अंसारी से दिखी अखिलेश यादव की करीबी
अफजाल अंसारी की बेटी की शादी लखनऊ के एक होटल में हुई थी. इस समारोह समाजवादी कुनबे के बड़े नेताओं के साथ अखिलेश यादव जिस तरह इस शादी में शामिल हुए हैं उससे इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं कि सपा अफजाल अंसारी को ग़ाज़ीपुर से लोकसभा चुनाव के मैदान में उन्हें उतार सकती है और अफजाल सपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
साल 2019 में जब सपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो अफजाल अंसारी ने बसपा के टिकट पर यहाँ से जीत हासिल की थी. पिछले साल गैंगस्टर केस में उन्हें कोर्ट से चार साल की सज़ा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी. इस मामले में अफजाल को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त ज़मानत मिली है और कोर्ट ने 30 जून तक मामले का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं.
अफजाल का झुकाव भी इन दिनों सपा की ओर दिखाई दे रहा है, वो पिछले काफ़ी समय से बसपा के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं, ऐसे में सपा मुखिया से उनकी करीबी इस बात के चर्चे तेज़ हो गए हैं कि अफजाल अंसारी 2024 का चुनाव सपा के सिंबल से लड़ सकते हैं.