Fashion

Bikaner Royal Family Property Dispute Former MLA Siddhi Kumari File FIR Against Rajyashree Kumari Ann


Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर के पूर्व राजघराने की प्रॉपर्टी विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है. बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री पर धोखाधड़ी और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया है. पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में कांग्रेस प्रवक्ता ऋतु चौधरी सहित तीन अन्य के नाम भी शामिल हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धि कुमारी की ओर से दिए गए एफिडेविट के बाद उनकी बुआ और पूर्व राज परिवार की सदस्य राज्यश्री ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इसके बाद यह विवाद बढ़ गया. अब सिद्धि कुमारी ने बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम से शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद बुधवार (3 जनवरी) को सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या कहा?
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम बताया कि विधायक सिद्धि कुमारी के सहयोगी संजय कुमार ने परिवाद दिया था. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. परिवाद में सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ राज्यश्री कुमारी पत्नी मयूर ध्वज गोहिल के साथ, उनके निजी सहायक राजेश पुरोहित, मुरलीधर व्यास के खिलाफ शिकायती परिवाद दर्ज कराया था. एफआईआर में गौरव बियानी पुखराज और कांग्रेस नेता रितु चौधरी के नाम भी है. रितु चौधरी विधानसभा चुनाव के दौरान बीकानेर की प्रभारी थी.

सिद्धी कुमारी ने FIR में लगाए आरोप
विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की थी. एफआईआर में विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि “उनकी संपत्ति को हड़पने के लिए राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव बिन्नाणी पुखराज और रितु चौधरी ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी और गलत तरीके से दस्तावेज तैयार किए. इसमें कई जगह झूठ और गलत तथ्य भी पेश किए गए हैं.” इस मामले की जांच सदर थाने के सी महेंद्र सिंह को सौंपी गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *