Bihar Supaul Crime News Robbery Of One And Half Lakh Rupees On Showing Arms
सुपौल: बिहार के सुपौल में बदमाशों ने शुक्रवार (16 जून) को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना पिपरा थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने हथियार के बल पर एनएच-327ई पर दीनापट्टी में ईंट-भट्ठा के समीप बाइक सवार को रोक कर 1.5 लाख रुपये लूट लिए. इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से बाइक सवार को मारकर घायल भी कर दिया. बाइक सवार राजू कुमार को बुरी तरह चोट लगी है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे पिपरा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है.