ज्ञानवापी मामले में कल आएगा फैसला, एएसआई मांगा था चार हफ्ते का समय
Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले में बुधवार को एक बार फिर फैसला टल गया है. अब 5 जनवरी को यानी कल फैसला आएगा. इस मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला आना था, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को वाराणसी की अदालत से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण की अपनी रिपोर्ट को कम से कम चार और हफ्तों तक सार्वजनिक नहीं करने का आग्रह किया था. जिसके बाद आज की तारीख तय की गई थी.