Sports

Shah Rukh Khan Dunki Song Lutt Putt Gaya In Mohammed Rafi Voice Using AI Video Viral Fan Recreates Dilip Kumar Dancing


मो. रफी की आवाज में आया SRK का 'लुट पुट गया' गाना, डांस करते दिखे दिलीप कुमार

मो. रफी की आवाज में रीक्रिएट किया शाहरुख का ‘लुट पुट गया’ सॉन्ग

इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का ‘लुट पुट गया’ (Lutt Putt Gaya) गाना खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर रील और वीडियो बना रहे हैं. जरा सोचिए अगर इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया होता, तो कैसा होता. हाल ही में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मो. रफी की आवाज में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिसे सुनकर सोनू निगम का दिल भी गार्डन-गार्डन हो गया है.

यह भी पढ़ें

मो. रफी की आवाज का जादू

मो. रफी साहब ने 1980 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी शानदार आवाज को सुनने को बेताब नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही फैन ने AI की मदद से एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस वीडियो को देखकर बड़े से बड़े सिंगर इंप्रेस होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सुनकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम से लेकर एक्टर शरद केलकर, जाकिर खान और यशराज मुखाटे भी अपना दिल हार बैठे हैं. आप भी देखें क्यों इस वीडियो को इतना देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी आवाज को मोहम्मद रफी की आवाज में बदल दिया और इस गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत और यादगार बना दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को anshuman.sharma1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, ‘फिल्म डंकी के ‘लुट पुट गया’ गाने को एआई की मदद से रीक्रिएट किया गया है, वो भी मो. रफी की आवाज में..आशा है आपको यह पसंद आएगा.’

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. सोनू निगम ने पोस्ट पर लिखा है, ‘शानदार, अविश्वसनीय.’ जाकिर खान ने लिखा है, ‘ये शानदार वर्जन है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कौन कहता है एआई खतरनाक है? इस वीडियो को देखकर तो बिल्कुल नहीं लगता.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *