Fashion

Rajasthan Jaisalmer Historical Kuldhara Haunted Village Breaking The Wall Video Viral Ann


Kuldhara Village Viral Video: पश्चिमी राजस्थान के धोरों की धरती का जैसलमेर जिले पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. जैसलमेर के ऐतिहासिक कुलधरा गांव में बनी पालीवाल ब्राह्मणों का प्राचीन धारोहर में तोड़फोड़ का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक एक दीवार को लात मारकर गिर रहे हैं. दीवार को गिराने के बाद वह हंसते हुए. उधर से निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों व जैसलमेर की जनता में जबरदस्त आक्रोश है. धरोहर को नुकसान पहुंचाने के मामले में जैसलमेर विकास समिति की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

जैसलमेर एसपी विकास सांगवान ने दीवार को तोड़ने में मामले में जैसलमेर विकास समिति को इन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई है. पुलिस वीडियो के आधार पर इन युवकों की तलाश में जुट गई है. एसपी ने कहा है कि जल्द ही इन बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.



सुरक्षित जगह में शामिल है यह गांव
बता दे कि जैसलमेर से 16 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव है. यह एक संरक्षित ऐतिहासिक गांव है. जो 200 साल पहले खाली हो गया था. पालीवाल ब्राह्मणों ने अपने बसे बसाए गावं को आकर्तान्तो के आतंक व बहन बेटी की इज्जत को बचाने के लिए गांव छोड़कर चले गए थे. कहा जाता हैं कि पालीवाल ब्राह्मणों के इस गांव को श्रापित गांव भी कहा जाता है. अब इस जगह टूटे-फूटे वीरान मकान है. यह गांव भारत सरकार की पुरातत्व महत्व की सुरक्षित जगह में शामिल है. इस गांव की जगह की देखरेख का काम एएसआई के साथ जैसलमेर विकास समिति भी करती है.

रील बनाने के लिए दीवार को लात से मार कर गिर रहे है
बुधवार (3 जनवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में इस संरक्षित गांव के ऐतिहासिक पुराने मकानों की दीवार को लात मार कर गिर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जैसलमेर के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने इन लोगों को प्रतिशत कार्रवाई करने की मांग की है. बता दे की वीडियो में नजर आ रहे. बदमाश युवक बाहर से जैसलमेर घूमने आए भारतीय सेनानी लग रहे हैं. पुलिस इन युवको की तलाश कर रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *