News

BJP Welcome Devotee In Ram Mandir Inauguration Over Lok Sabha Election 2024 ANN


Ram Mandir Pran Pratishtha: साल 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच बीजेपी ने मंगलवार (2 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ा फैसला लिया. 22 जनवरी को दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा गया है.

एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक देश के अलग-अलग राज्यों से राम मंदिर के दर्शन करने आने वाले लोगों को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सुविधा मुहैया कराएंगे. इसके तहत राम मंदिर के दर्शन करने वालों लोगों को ढोल नगाड़े, तिलक और फूल माला के साथ भेजा जाएगा.

बीजेपी की दिल्ली में हुई बैठक में पहुंचे नेताओं से कहा गया कि राम मंदिर को लेकर चलाए गए आंदोलन के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाएं. मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सहित कई नेता शामिल रहे.

एक दिन में इतने भक्त करेंगे दर्शन
बीजेपी हर बूथ लेवल से राम मंदिर का दर्शन कराएगी. ये मुहिम  25 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगी. बताया जा रहा है कि एक दिन में तकरीबन 50 हजार लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.

बीजेपी क्या बताएगी?
बीजेपी घर-घर यह बताएगी कि कैसे पार्टी का योगदान राम मंदिर का सपना साकार करने में रहा है. वह कौन-कौन से राजनीतिक पार्टी और नेता हैं जो राम मंदिर बनने का लगातार विरोध करते रहे हैं.  पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनाव तक देश भर में पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं. इसके लिए पार्टी बुकलेट भी छापेगी. इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है. 

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोग शामिल होंगे.

जेपी नड्डा ने क्या कहा?
बैठक में  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सबको अच्छे से दर्शन करवाना है. इस दौरान किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी सोनिया गांधी? कांग्रेस ने दिया अपडेट 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *