Sports

Japan Earthquake Six Killed In 7.5 Magnitude Earthquake On 1st January – जापान में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 8 की मौत, इमारतें ढहीं और लगी आग; 100 से ज्यादा घर-दुकानें जलकर राख



खास बातें

  • नए साल पर 7.5 तीव्रता वाले भूरंप से दहली जापान की धरती
  • जापान में भूंकप से 6 लोगों की मौत, सैकड़ों प्रभावित
  • पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी

नई दिल्ली:

दुनिया जब नए साल का जश्न मना रही थी उस दौरान जापान के लोग परेशानी से जूझ रहे थे. सोमवार को 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से जापान (Japan Earthquake) की धरती बुरी तरह से कांप गई. इस घटना में करीब 8 लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग फंसे हुए हैं. ये जानकारी एनएचके वर्ल्ड ने दी. एक दिन में 155 भूकंप के झटके जापान में महसूस किए गए. यूनाइटेड जूलॉजिकल सर्वे के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप पर आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया. जापान में धरती हिलते ही इमारतें ढह गईं, आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई,  जबकि जापान के तटीय इलाकों में रह रहे लोगों का वहां से चले जाने का आदेश दिया गया. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-“विदेश भेजने के कौन-कौन से तरीके”, एजेंट की जुबानी; पंजाब-हरियाणा में बढ़ा डंकी फ्लाइट्स का खतरा

भूकंप के बाद 100 से ज्यादा घर जलकर राख

बता दें कि मध्य जापानी शहर वाजिमा में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद भीषण आग लग गई, इस घटना में 100 से ज्यादा दुकानें और घर जलकर राख हो गए, ये जानकारी एनएचके वर्ल्ड की तरफ से दी गई. परमाणु विनियमन प्राधिकरण के मुताबिक, इशिकावा प्रान्त में शिका न्यूक्लेयर पावर फेसिलिटी में एक विस्फोट हुआ और जलने की बदबू आई. ऑपरेटर ने दावा किया कि एक ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया, लेकिन बैकअप तंत्र दो परमाणु रिएक्टरों के मुताबिक संचालन जारी रहा.एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में बड़े मोबाइल फोन प्रोवाइडर्स का दावा है कि भूकंप प्रभावित जगहों पर उनकी सेवाएं बाधित हो रही हैं.

पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों से स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय बनाकर मानव जीवन को प्राथमिकता देने के सिद्धांत के तहत कार्य करने का आदेश दिया. सरकार की तरफ से कहा गया, “आपातकालीन आपदा प्रतिक्रियाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जिसमें जान बचाना और आपदा पीड़ितों को बचाना शामिल है, सरकार एकजुटता से काम कर रही है.” वहीं सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन कक्ष स्थापित और हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.

जापान में इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष स्थापित

एक्स पर शेयर किए गए एक बयान में जापान में भारतीय दूतावास ने कहा, “दूतावास ने 1 जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. सहायता के लिए इन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.” बता दें कि जापान में नए साल पर आए भूकंप की वजह से टोक्यो तक की इमारतें हिल गईं.

ये भी पढे़ं-जापान में भूकंप से हताहतों की संख्या “बहुत ज्‍यादा”, बड़े पैमाने पर नुकसान: PM फुमियो किशिदा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *