Sports

Defense Minister Rajnath Singh Inaugurated The First Girls Sainik School – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले बालिका सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले बालिका सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

मथुरा:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वृंदावन में पहले बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह स्कूल निश्चित रूप से आसपास के क्षेत्र में सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाली यहां की बालिकाओं के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करेगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल में 870 बालिका विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें

उसने बताया कि ये मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त बनने वाले विद्यालय हैं, जो पहले से ही पूर्ववर्ती पैटर्न के तहत कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में कहा कि ”मथुरा-वृंदावन में स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के षष्टिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर छात्राओं के लिए बने ‘संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल’ का उद्घाटन किया.” इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.

उन्होंने कहा, ”संविद गुरुकुल गर्ल्स सैनिक स्कूल उन लड़कियों के लिए प्रकाश की किरण है जो सशस्त्र बलों में शामिल होने और मातृभूमि की सेवा करने की इच्छा रखती हैं.” अपने संबोधन में सिंह ने कहा, ”मैं इस क्षेत्र के लोगों को बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना होने पर भी बधाई देता हू. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, जब हमारी सरकार ने, सैनिक स्कूल में बालिकाओं के दाखिले को मंजूरी दी तो वह समय नारी उत्थान के इतिहास के स्वर्णिम क्षणों में से एक था.”

उन्होंने कहा, ”वह समय यह स्वीकार करने का था कि इस देश की सुरक्षा करने का अधिकार जितना पुरुषों को है, उतना ही इस देश की नारी शक्ति को भी है. आज यहां पर बालिका सैनिक स्कूल की शुरुआत हो रही है.” रक्षामंत्री ने बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि इस अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के संत-महंत योगी आदित्यनाथ ने विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर मेरा साथ दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में तो जनता के मन में सुरक्षा, समृद्धि और गौरव पैदा किया ही है.”

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *